आधुनिकीरण की ओर नगर निगम
Advertisement
शहर में अब सुपर शॉकर मशीन से होगी नालियों की सफाई
आधुनिकीरण की ओर नगर निगम बिहारशरीफ : आधुनिकरण व मशीनीकरण की ओर नगर निगम बिहारशरीफ बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बड़ी नालियों की सफाई के लिए सुपर शॉकर मशीन की खरीदारी की जायेगी. इसके लिए निविदा की प्र्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. संभावना है एक सप्ताह में उक्त मशीन नगर निगम के […]
बिहारशरीफ : आधुनिकरण व मशीनीकरण की ओर नगर निगम बिहारशरीफ बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बड़ी नालियों की सफाई के लिए सुपर शॉकर मशीन की खरीदारी की जायेगी. इसके लिए निविदा की प्र्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. संभावना है एक सप्ताह में उक्त मशीन नगर निगम के पास पहुंच जायेगी. एक करोड़ 27 लाख रुपये व्यय कर निगम द्वारा मशीन की खरीदारी की जायेगी.
मशीन आने के बाद बड़ी नालियों की सफाई के साथ ही साथ उड़ाही करना भी सहज हो जायेगा. बड़ी नालियों की सफाई करने में नगर निगम को अभी काफी मशक्कत करना पड़ता है. सुपर शॉकर मशीन के साथ ही गलियों की नालियों की सफाई के लिए भी मशीन की खरीदारी नगर निगम द्वारा की जायेगी. इस मशीन की खासियत यह होगी कि नालियों से निकलने वाली गंदगी को वाहन में ही जमा किया जा सकेगा.
हर वार्ड के लिए 15-15 डस्टबीन की व्यवस्था
शहर के लोग जहां-तहां कचरे ही फेंके इसके लिए हर वार्ड में पहले से ही डस्टबीन तो दिये ही गये हैं. इसके साथ ही हर वार्ड में और 15-15डस्तबीन की व्यवस्था की गयी है. पूरे शहर के लिए 750 डस्टबीन की खरीदारी की गयी है. पहले खेप में 250 डस्टबीन की आपूर्ति हो चुकी है. शेष 500 और डस्टबीन की आपूर्ति होने के बाद सभी को वार्ड में भेज दिया जायेगा. मेयर सुधीर कुमार व उपमेयर शंकर कुमार ने बताया के नगर निगम के लोगों को बेहतर नगरीय सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. कई आधुनिक मशीनों की खरीदारी की जायेंगी.
दो करोड़ रुपये से गलियों में नालियों का होगा जीर्णोद्धार
दो करोड़ रुपये से शहर के हर वार्ड में नालियों का जीर्णोद्धार की प्राथमिकता सूची के आधार पर निर्माण कराया जा रहा है. एक योजना पर चार लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. शहर के सभी 46 वार्ड के लिए एक-एक योजना का चयन किया गया है.
डस्टबीन की गुणवत्ता को देखते मेयर सुधीर, उपमेयर शंकर कुमार व अन्य.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. शहर में बहुत जल्द की सुपर शॉकर मशीन से सफाई की व्यवस्था हो जायेगी. शहर के हर वार्ड चकाचक दिखने लगेगा.
कौशल कुमार, नगर आयुक्त,नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement