जिगरी दोस्त बना आरोपित
Advertisement
दीपनगर में सोये दंपती को किया जख्मी, रेफर
जिगरी दोस्त बना आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, बेरांटी गांव की घटना बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरांटी गांव में बुधवार की अहले सुबह एक जिगरी दोस्त ने दगाबाजी करते हुए राकेश सिंह व उसकी पत्नी अंजू देवी पर जानलेवा हमला करते हुए धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी […]
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, बेरांटी गांव की घटना
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरांटी गांव में बुधवार की अहले सुबह एक जिगरी दोस्त ने दगाबाजी करते हुए राकेश सिंह व उसकी पत्नी अंजू देवी पर जानलेवा हमला करते हुए धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल दंपत्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दंपति को पटना रेफर कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए दीपनगर थानाध्यक्ष सुजाउद्दीन ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे घर का दरवाजा खोलकर राकेश सिंह व उनकी पत्नी अंजू देवी लेटे हुए थे. इसी दौरान उनका जिगरी दोस्त गांव के ही दीपक सिंह मौका पाकर घर में प्रवेश कर गया और सोये दंपती पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि राकेश सिंह व दीपक सिंह में गहरी दोस्ती थी.
उनका एक दूसरे के घर में आना जाना होता था और साथ में खाना पीना भी होता था. राकेश सिंह के बयान पर दीपक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इधर ग्रामीण इस प्रेम-प्रसंग का मामला बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement