10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलों के शृंगार से शोभित दिखेंगी अंबे माता

तैयारी. पहली बार लगे तीन गुप्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा चौकस रहेगी जय मां अम्बे, अम्बेर वाली माता की नवनिर्मित प्रतिमा. सभी प्रतिमाओं को सजाया जा रहा कृत्रिम फूलों से प्रकाश की शानदार व्यवस्था से बढ़ेगी प्रतिमाओं की शोभा बिहारशरीफ : जिले में चारों ओर दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर उत्सवी माहौल बन […]

तैयारी. पहली बार लगे तीन गुप्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा चौकस रहेगी

जय मां अम्बे, अम्बेर वाली माता की नवनिर्मित प्रतिमा.
सभी प्रतिमाओं को सजाया जा रहा कृत्रिम फूलों से
प्रकाश की शानदार व्यवस्था से बढ़ेगी प्रतिमाओं की शोभा
बिहारशरीफ : जिले में चारों ओर दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर उत्सवी माहौल बन गया है. एक तरफ नवरात्रा की पूजा अर्चना तथा दूसरी ओर दुर्गा प्रतिमाओं के साथ पूजा पंडालों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. दो दिनों के बाद ही सप्तमी तिथि को विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मता का पट खोल दिया जायेगा. मूर्तिकार तथा पंडाल निर्माता अपने अपने कार्यों को अंतिम रूप देने में रात दिन पसीने बहा रहे हैं. दशहरा पूजा को लेकर जिलेवासियों का उत्साह भी चरम पर है.
दशहरे की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार हो रहे हैं. लोग सपरिवार नये कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. दशहरा पूजा को लेकर प्राथमिक व मध्य विद्यालय तो पूर्व में ही बंद हो चुके हैं. माध्यमिक विद्यालय व कॉलेजों में भी गुरुवार के बाद से दशहरे की छुट्टी हो जायेगी. अभी से ही बाजार के दुकानें देर रात तक खुलने लगी है. ग्राहकों की भीड़ देर रात तक खरीदारी करते देखी जा रही है.
इस वर्ष भी दशहरा में जिलेवासियों को एक से बढ़ कर एक दुर्गा प्रतिमाएं तथा भव्य पूजा पंडाल देखने का सुअवसर प्राप्त होगा. स्थानीय रहुई रोड में जय मां अम्बे अम्बेर वाली माता का श्रृंगार फूलों से किया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि माता की प्रतिमा में भारी मात्रा में आर्टिफिशियल फूलों का प्रयोग किया जायेगा.
मां की प्रतिमा इस प्रकार बनाई गई है जैसे किसी फोटो फ्रेम से बाहर निकल रही हो. यहां प्रकाश की भी विशेष सजावट की जायेगी. सभी प्रतिमाएं नटराज मुद्रा में बनाई गई है. उन्होंने बताया कि यहां 1937 ई0 से ही प्रतिमा स्थापित किया जाता रहा है.
ऊंचे मंच पर स्थापित रहेंगी प्रतिमाएं:-
यहां पूर्व से ही उजले संगमरमर की मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित है. दशहरा में अलग से मिट्टी की प्रतिमाएं बनाई जाती है. सभी प्रतिमाएं 15 फीट ऊंचे मंच पर स्थापित किये जाते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य मंदिर में ही पूजा अर्चना की व्यवसथा की जाती है. अम्बेर वाली माता पर भक्तों व श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा के कारण पूजा समिति द्वारा हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है. यह पूजा समिति अपनी आकर्षक प्रतिमाओं के लिए पूरे जिले में विख्यात है. प्रतिमा विसज्रन तारापीठ में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें