बिहारशरीफ : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है. अहले सुबह से ही मां दुर्गा के भक्त व श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू करने से भक्ति की गंगा बह रही है. संध्या बेला में भी विभिन्न धरों से माता की आरती के साथ-साथ शंख व घंटे की ध्वनि देर रात तक चलते रहती है. विभिन्न मंदिरों तथा पूजा पंडालों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की असीम श्रद्धा तथा आस्था के कारण जिले के देवी मंदिरों में भी लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.
बड़ी संख्या में लोग सुबह-शाम देवी मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करते देखे जा रहे हैं. इधर जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में कारीगर तथा मूर्तिकार लगातार अपने कार्यों को ससमय पूरा करने में जुटे हैं. कहीं प्रतिमाओं का रंग-रोगण तो कहीं सजावट का कार्य तेजी से किया जा रहा है. पंडाल निर्माण कार्य में भी कारीगर रात-दिन पसीने बहा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि जिले में सप्तमी तिथि को माता का पट दर्शन के लिए खोल दिया जाता है. इस वर्ष दशहरा की सप्तमी तिथि 8 अक्टूबर के दिन शनिवार को होगी. दुर्गापूजा के निकट आते ही बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. शहर के व्यवसायियों द्वारा भी दशहरा को लेकर नये-नये रंग तथा डिजाइन के कपड़े उपलब्ध कराये गये हैं. ग्राहकों के लिए खरीदारी पर कई आकर्ष ऑफर भी दिये जा रहे हैं.