कस्तूरबा विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Advertisement
बच्चों ने समझी गणित और विज्ञान विषय की जटिलता
कस्तूरबा विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन परबलपुर (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूनिसेफ और नूरसराय नालंदा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से गणित व विज्ञान विषय से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय कबाड़ से जुगाड़ तथा कागज कटिंग (औरीगैमी) […]
परबलपुर (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूनिसेफ और नूरसराय नालंदा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से गणित व विज्ञान विषय से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय कबाड़ से जुगाड़ तथा कागज कटिंग (औरीगैमी) पर आधारित नवाचार शिक्षण अर्थात करके सीखने द्वारा गणित व विज्ञान के सिद्धांतों को समझाया गया. इसके अतिरिक्त विज्ञान विषय से संबंधित तथ्य जैसे बुलेट ट्रेन, होमोपोलर मोटर, डीसी फैन, पेन स्टैंड, फब्बारा निर्माण, सीटी से संबंधित तथ्य, दबाव एवं ऊर्जा का रूपांतरण आदि को गतिविधि के माध्यम से समझाया गया. कार्यशाला के दौरान बालिकाओं का उत्साह काबिल-ए-तारीफ था.
वे उन चीजों को अपने हाथ से छू कर तथा करके सीखने में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. प्रशिक्षुओं के दल में अजीत कुमार कौशिक ने कहा कि करके सीखने से बच्चे आसानी से ज्ञान को अपनाते हैं. रामानुज पांडेय ने कहा कि किताबी ज्ञान बहुत कठिनाई से याद रहता है और जल्दी भूल जाते हैं. वहीं, करके सीखने वाला ज्ञान बच्चों के दिमाग में स्थायी रूप से बैठ जाता है. प्रशिक्षु रामाशीष केवट ने कहा कि किताबी ज्ञान
बोझिल और उबाऊ होता है. ऐसे पढ़ाई से बच्चे दूर भागते हैं. लेकिन, करके सीखने में बच्चे रुचि लेते हैं और उत्साहित होकर सीखते हैं. प्रशिक्षकों की टीम में निशा रंजन, स्नेहलता, अजीत कुमार सिंह, नेहा, अर्पणा, संदीप तथा अरविंद कुमार शामिल थे.
इस कार्यशाला में वार्डेन ज्योति जिगीषा, शिक्षिका ज्योति कुमारी, रेखा कुमारी, गार्ड सुरेंद्र दास का काफी सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement