23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर सुरक्षा किले में तब्दील

राजगीर : भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के अगामन को लेकर राजगीर एक बार फिर से भारी सुरक्षा किले में तब्दील हो गया है. पिछले माह के 27 अगस्त को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत सामारोह सह भवन निर्माण के आधारशिला कार्यक्रम में शिरकत किये थे. उस समय भी पूरे राजगीर […]

राजगीर : भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के अगामन को लेकर राजगीर एक बार फिर से भारी सुरक्षा किले में तब्दील हो गया है. पिछले माह के 27 अगस्त को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत सामारोह सह भवन निर्माण के आधारशिला कार्यक्रम में शिरकत किये थे.

उस समय भी पूरे राजगीर शहर को सुरक्षा के मद्देनजर भारी और व्यापक व्यवस्था की गई थी. अजातशत्रु किला मैदान से लेकर अंर्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर नालंदा के प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष स्थल तक पहुंचने वाले सड़क मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
वहीं उपराष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर लैंडिंग स्थल अजातशत्रु किला मैदान लेकर फिल्म फेस्टिवल स्थल अंर्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर मजबूत बल्ले से बैरेकेटिंग किया गया है.
इस दौरान पैदल लाठी पुलिस बल की काफी संख्या में तैनाती की गई है, जो पैदल एवं टांगा गाड़ी से उक्त सड़कों पर एक दिन पूर्व से गश्ती लगाते देखे जा रहे हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को जाने वाली सड़क मार्ग के वीरायतन मोड़ पर एवं चप्पे चप्पे सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने अभी से ही पुलिस बल की तैनाती की तैयारियां कर किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बताया जाता है कि उपराष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के फैक्लटी से भेंट तो करेंगे ही.वहीं वर्तमान विश्वविद्यालय के पठन पाठन का जानकारी भी लेंगे.
इस क्रम में उपराष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में वर्तमान अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े भवन निर्माण और अन्य विषयों पर लगाये जाने वाले प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के चंद्रमूर्ति ने बताया कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के आगमन की सभी तैयारियां कर ली गयी है.
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर के मिट्टी से बने ईंट उपराष्ट्रपति को विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ गोपा सब्बरवाल के द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उनके साथ बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोबिंद, राज्य शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें