11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई हिलसा नप की मतगणना

निर्वाचित 26 वार्ड पार्षदों को मिला प्रमाणपत्र बेकाबू समर्थकों की भीड़ पर पुलिस ने चटकायी लाठी कई लोग घायल, 12 पुराने व 14 नये चेहरों पर जनता नेे लगायी उम्मीद की मुहर हिलसा. हिलसा नगर परिषद् चुनाव की मतगणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. इस दौरान परिणाम आने के बाद निर्वाचित घोषित […]

निर्वाचित 26 वार्ड पार्षदों को मिला प्रमाणपत्र

बेकाबू समर्थकों की भीड़ पर पुलिस ने चटकायी लाठी

कई लोग घायल, 12 पुराने व 14 नये चेहरों पर जनता नेे लगायी उम्मीद की मुहर

हिलसा. हिलसा नगर परिषद् चुनाव की मतगणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. इस दौरान परिणाम आने के बाद निर्वाचित घोषित हुए कुल 26 वार्ड पार्षदों को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह के द्वारा परिणाम पत्र वितरण किया गया. बताते चले कि विगत 31 अगस्त को हिलसा नगर परिषद् के कुल 26 वार्डों का चुनाव संपन्न कराया गया था. चुनाव मैदान में कुल 125 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे.

निर्धारित समय के मुताबिक चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह 08 बजे से शुरू हुई जहां कुछ समय के बाद परिणाम आना शुरू हो गया. यह मतगणना का कार्य रामबाबू उच्च विद्यालय में चल रहा था. गिनती शुरू के बाद परिणाम आते ही समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया. अपने प्रत्याशी को मतगणना केंद्र से बाहर आते ही विजय का जश्न मन रहा था. जश्न के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी, जिससे भगदड़ के दौरान प्रत्याशी समेत कई लोग जख्मी हो गये. मतगणना की देखरेख मेंअनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, डीएसपी प्रवेंद्र भारती, बीडीओ डॉ. अजय कुमार, इंस्पेक्टर गोरख राम, रत्न किशोर झा के अलावे विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे.

किस वार्ड से कौन बने वार्ड पार्षद :

मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया, जिसमें वार्ड संख्या 1 से सबूजा देवी, वार्ड संख्या 2 से अवंति कुमारी, 3 से वशिष्ठ कुमार, वार्ड संख्या 4 से सत्येंद्र प्रसाद, वार्ड संख्या छह से विलकीस खातुन, वार्ड संख्या सात से जीरा देवी, वार्ड संख्या आठ से विजय कुमार, वार्ड संख्या नौ से हरिचरण दास, वार्ड संख्या दस से शैलेंद्र कुमार, वार्ड संख्या 11 से मो. अख्तर, वार्ड संख्या 13 से रेखा देवी, वार्ड संख्या 13 से रीता देवी, वार्ड संख्या 14 से साधना देवी, वार्ड संख्या 15 से सुरेन्द्र कुमार, वार्ड संख्या 16 से विजय कुमार, वार्ड संख्या 17 से वीना कुमारी, वार्ड संख्या 18 से फिरोजा बानो, वार्ड संख्या 19 से रीना देवी, वार्ड संख्या 20 से त्रिभुवन कुमार, वार्ड संख्या 21 से मुकेश कुमार, वार्ड संख्या 22 से इंद्रजीत प्रसाद, वार्ड संख्या 23 से बेबी देवी, वार्ड संख्या 24 से नीरज कुमार, वार्ड संख्या 25 से रीता देवी उर्फ करूणा कुमारी वार्ड संख्या 26 से जयंती देवी को विजयी घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें