बिहारशरीफ : बहुत जल्द ही आठ जीएएनएम की पदस्थापना जिले के विभिन्न अस्पतालों में की जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ताकी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सके. मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में नवचयनित जीएएनएम की काउंसेलिंग की गयी. नवचयनित जीएएनएम ने अपने प्रशिक्षण से लेकर विभिन्न प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लेकर काउंसेलिंग में शामिल हुए.
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन प्रसाद, सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्यासागर प्रसाद, महिला स्टेनो सुधा कुमारी ने काउंसेलिंग में शामिल नवचयनित जीएएनएम के मूल कागजात व अभिलेखों की जांच की. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने काउंसेलिंग की मॉनीटरिंग की.