बिहारशरीफ : शहर के अलीनगर मोहल्ले में 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात की गयी है. अलीनगर मोहल्लों में करीब दो दर्जन लोग डायरिया से बीमार हैं. इन लोगों का इलाज सदर पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा किया गया. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने सदर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार को हिदायत दी है कि डायरिया प्रभावित अलीनगर मोहल्ले में मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित रखेंगे.
पीड़ितों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाये. साथ ही इसका प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. जीवनरक्षक दवाओं के साथ ओआरएस घोल पर्याप्त रूप से हर घर को उपलब्ध करायें. होम सर्च अभियान नियमित रूप से चलायें. सर्वे में इस बात पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाये. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करें. इस कार्य में एएनएम से लेकर आशा को भी लगायें. हैलजोन की टिकिया को पानी में डालें ताकी पानी पूरी तरह से शुद्ध हो सके. लोगों को स्वच्छ और ताजा पानी पीने की सलाह दें.