27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ को बनाया बंधक

विरोध. मुखिया को सूचना दिये बिना बीडीओ कर रहे थे आमसभा माहुरी गांव स्थित पंचायत सेवक शंकर व इंदिरा आवास सहायिका आभा कुमारी के साथ आमसभा करने पहुंचे थे. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में माहुरी के ग्रामीण वहां पहुंच गये और स्थानीय मुखिया को इस आमसभा की जानकारी नहीं दिये […]

विरोध. मुखिया को सूचना दिये बिना बीडीओ कर रहे थे आमसभा

माहुरी गांव स्थित पंचायत सेवक शंकर व इंदिरा आवास सहायिका आभा कुमारी के साथ आमसभा करने पहुंचे थे. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में माहुरी के ग्रामीण वहां पहुंच गये और स्थानीय मुखिया को इस आमसभा की जानकारी नहीं दिये जाने पर पर नाराजगी प्रकट करते हुए बीडीओ सहित तीनों को बंधक बना लिया.
बिहारशरीफ/सिलाव : पंचायत के मुख्यिा को जानकारी दिये बिना आमसभा कराना सिलाव के बीडीओ को उस समय महंगा पड़ गया, जब नाराज ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया.
सिलाव के माहुरी गांव स्थित पंचायत सेवक शंकर एवं इंदिरा आवास सहायिका आभा कुमारी के साथ आमसभा करने पहुंचे थे. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में माहुरी के ग्रामीण वहां पहुंच गये और स्थानीय मुखिया को इस आमसभा की जानकारी नहीं दिये जाने पर पर नाराजगी प्रकट करते हुए बीडीओ सहित तीनों को बंधक बना लिया. सुबह साढ़े नौ बजे की यह घटना है ग्रामीण लगभग तीन घंटे तक मुखिया व अन्य कर्मियों को बंधक बनाये रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया पर 20-25 लोगों से इंदिरा आवास ने नाम पर 20-20 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की.
कई ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उससे इंदिरा आवास के नाम पर 20-20 हजार लिया गया, मगर एक किश्त मिलने के बाद दोबारा शेष राशि अब तक नहीं दी गयी है. ग्रामीणों बीडीओ के साथ धक्का मुक्की भी की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी भी काम के लिए प्रखंड कार्यालय जाते हैं तो पैसे की मांग की जाती है. सूचना मिलने पर नालंदा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी व सिलाव थाने की पुलिस माहुरी पंचायत पहुंचकर बंधक बनाये गये बीडीओ एवं अन्य कर्मियों को छुड़ाने के प्रयास में जुट गये. पुलिस काफी मशक्कत के बाद बीडीओ व अन्य कर्मियों को पुलिस गाड़ी पर बैठाकर निकालने में सफल हुई.
इसके बावजूद काफी दूर तक ग्रामीण पुलिस गाड़ी का पीछा करते रहे. ग्रामीण नगीना देवी, मंजू देवी, ललिता देवी, कांति देवी, सुशीला देवी, आकाश देवी, कारू राजवंशी, मिथलेश पासवान आदि ने बताया कि उनसे इंदिरा आवास के नाम पर 20-20 हजार रुपये लिये गये हैं. बीडीओ अलख निरंजन ने बताया कि इस आम सभा की सूचना पंचायत के मुखिया को भेजे थे, मगर मुखिया तक वह सूचना नहीं पहुंच पायी. बीडीओ ने ग्रामीणों को लिखित में दिया है कि इस आमसभा की सूचना मुखिया तक पहुंचा पाने में वे असमर्थ रहे.
बीडीओ व अन्य कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करतीं महिलाएं.
नजायज राशि मांगे तो दें सूचना : डीएम
जिला पदाधिकारी डां. त्याग राजन एसएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित प्रखंड स्तर से क्रियान्वित किये जाने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं में लाभुकों को बरगलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी. सभी एवं सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय में अपना एवं निकटवर्ती थानाध्यक्ष का मोबाईल नंबर प्रदर्शित करें. डीएम ने कहा कि यदि किसी योजना में लाभ प्रदान करने के एवज में किसी सरकारी कर्मी अथवा किसी एजेंट द्वारा नाजायज राशि की मांग की जाती है तो इसकी सूचना दें. सूचक की पहचान गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब एक अनुमोदित सूची के क्रमानुसार मिलना है. योग्य लाभुकों को न तो लाभ मिलने से कोई नहीं रोक सकता है और न ही अयोग्य को कोई लाभ दिला सकता है.
कोई बिचौलिया झांसा देता है तो उससे बचने की जरूरत है. प्रखंड या अंचल कार्यालय के कोई कर्मी नाजायज राशि मांगता है. तो इसकी भी सूचना दें, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें