बिजली विभाग ने चार लाख रुपये देने का दिया आश्वासन
Advertisement
करेंट से युवक की मौत
बिजली विभाग ने चार लाख रुपये देने का दिया आश्वासन विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क एक घंटा तक राहगीरों की हुई फजीहत अस्थावां : स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में करेंट लगने से बुधवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने गांव के पास ही मुआवजे की […]
विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क
एक घंटा तक राहगीरों की हुई फजीहत
अस्थावां : स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में करेंट लगने से बुधवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने गांव के पास ही मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने से इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों व यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुस्तफापुर निवासी कृष्णा प्रसाद उर्फ लालो गांव के खंधे में अवस्थित अपने खेत में पानी बांधने गया था. इसी दौरान खेत के पास पहले से बिजली का नंग्गा तार गिरा हुआ था. तार में बिजली प्रवाहित रहने से वह करंट की चपेट में आ गया. लिहाजा उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीण गांव के पास सड़क को जाम कर दी. जाम कर रहे लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे.
बीडीओ व सीओ ने सड़क जाम हटवायी
सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय बीडीओ मुकेश कुमार,सीओ रविशंकर पांडेय,थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटायी.इसके बाद उस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी. इस दौरान बीडीओ मुकेश कुमार ने सरकारी प्रावधानों के अनुसार पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये उपलब्ध कराये.इसके अलावा स्थानीय बिजली विभाग के एसडीओ रामाकांत प्रसाद गुप्ता ने विभाग की ओर से चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. इसी तरह मालती पंचायत के मुखिया मुखिया उपेन्द्र कुमार ने मृतक की अंत्येष्टि के लिए पांच हजार रुपये परिजनों को उपलब्ध कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement