टीचरों की कमी से छात्रों की पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें होती हैं. प्रशिक्षु नर्सों को पढ़ाने के लिए सरकार ने इस स्कूल में पांच ट्यूटरों के पद स्वीकृत किये हैं. परंतु वर्तमान समय में यहां पर मात्र एक ट्यूटर ही कार्यरत हैं.
Advertisement
पांच की जगह एक कार्यरत अनदेखी. ट्यूटर की कमी से प्राचार्य लेती हैं क्लास
टीचरों की कमी से छात्रों की पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें होती हैं. प्रशिक्षु नर्सों को पढ़ाने के लिए सरकार ने इस स्कूल में पांच ट्यूटरों के पद स्वीकृत किये हैं. परंतु वर्तमान समय में यहां पर मात्र एक ट्यूटर ही कार्यरत हैं. बिहारशरीफ : ट्यूटर की कमी से प्रिंसिपल लेती हैं क्लास. पांच की […]
बिहारशरीफ : ट्यूटर की कमी से प्रिंसिपल लेती हैं क्लास. पांच की जगह एक मात्र ट्यूटर हैं कार्यरत. कैसी होंगी ट्रेनिंग में पारंगत प्रशिक्षु नर्सें. यह हाल है जिले के इस्लामपुर नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल का. टीचरों की कमी से छात्रों की पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें होती हैं. प्रशिक्षु नर्सों को पढ़ाने के लिए सरकार ने इस स्कूल में पांच ट्यूटरों के पद स्वीकृत किये हैं. परंतु वर्तमान समय में यहां पर मात्र एक ट्यूटर ही कार्यरत हैं. एसे में छात्रों की पढ़ाई नियमित रूप से कैसे हो पाएगी.
38 छात्राएं हैं नामांकित
इस्लामपुर नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में कुल 38 प्रशिक्षु नर्सें नामांकित हैं. इन छात्राओं को पढ़ने से लेकर रहने तक की सुविधाएं स्कूल परिसर में ही उपलब्ध हैं. रहने के लिए छात्रावास बना हुआ है. ताकी छात्राएं क्लास में पढ़ाई करने के बाद छात्रावास में भी रहकर अपने स्तर से पढ़ाई कर सकें. पर विडम्बना यह है कि पांच टीचरों के स्वीकृत पदों में से चार पद रिक्त पड़े हैं. लिहाजा एक मात्र टीचर के सहारे प्रशिक्षु नर्सों का नियमित रूप से क्लास लेनी मुश्किल हो रही है. स्कूल में पदस्थापित प्राचार्या छात्राओं के हित में स्वयं भी क्लास लेतीं हैं. ताकी प्रशिक्षु नर्सों की क्लास सफर नहीं हो पाये. इसी उद्देश्य से प्राचार्या स्कूल के कार्यों के निपटारे के साथ-साथ इन दिनों छात्राओं की क्लास भी लेतीं हैं.
सुरक्षा के लिए गार्ड हैं तैनात
स्कूल की आंतरिक सुरक्षा के लिए गार्ड भी उपलब्ध हैं. गार्ड सुरक्षा के लिए रात में भी ड्यूटी करते हैं. नियमित रूप से सुरक्षा में बराबर तैनात रहते हैं.
इससे आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थित रहती है.
इस्लामपुर एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का हाल
लैब की नहीं है व्यवस्था
स्कूल में सैद्धांतिक पढ़ाई के लिए एक तो टीचरों की कमी तो है ही. साथ ही साथ न्युट्रीशयन लैब की भी व्यवस्था नहीं है. लिहाजा छात्राओं को प्रैक्टिकल करने में काफी परेशानी होती है. स्कूल में मौजूद संसाधनों से ही छात्राओं को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है. स्कूल में पुस्तकालय की भी व्यवस्था नहीं है. लिहाजा छात्राओं को और भी परेशानी होती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
ट्यूटर के रिक्द पदों की सूचना प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है. उपलब्ध संसाधनों से छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. आंतरिक सुरक्षा के लिए दो सेक्शन गार्ड की स्वीकृति दी गयी है.
कुमारी वीणा,प्राचार्या, एएनएम स्कूल,इस्लामपुर
स्कूल में विभिन्न पद स्वीकृत
पद कार्यरत रिक्त
प्राचार्या 01 01 00
टीचर 05 01 04
आदेशपाल 02 02 00
लिपिक 02 02 00
वार्डन 01 00
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement