13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के आगमन को ले सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बिहारशरीफ : यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा में 27 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आगमन की तैयारी की गुरुवार को आइजी नैयर खान,डीआइजी शालीन ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. कार्यक्रम स्थल पर पंडाल निर्माण,सड़क,हैलीपैड व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में तेजी लाने का […]

बिहारशरीफ : यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा में 27 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आगमन की तैयारी की गुरुवार को आइजी नैयर खान,डीआइजी शालीन ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

कार्यक्रम स्थल पर पंडाल निर्माण,सड़क,हैलीपैड व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. सड़क की मरम्मत व बैरिकेटिंग करवाने का भी निर्देश दिया गया. आइजी ने यह निर्देश दिया कि सारी तैयारी को सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए किया जाना आवश्यक है.

बरसात के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल से जल निकासी व अन्य व्यवस्था,बिल्कुल फुल प्रूफ तरीके से किये जाने पर उन्होंने बल दिया. राष्ट्रपति के आगमन व उनके साथ आने वाले काफिले को कहीं भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम,डीडीसी कुंदन कुमार,एसपी कुमार आशीष,वरीय उपसमाहर्ता अभय कुमार सिंह,शैलेंद्र नाथ,सुरेंद्र कुमार,बृजेश कुमार,प्रभात कुमार,एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ, सीओ समेत कई विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें