सफाई से लेकर अन्य सुविधा के आधार पर प्रदान होगा रैक
Advertisement
देश के शहरों की सफाई के लिए होगी प्रतियोगिता
सफाई से लेकर अन्य सुविधा के आधार पर प्रदान होगा रैक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वच्छता मिशन की जानकारी बिहारशरीफ : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से स्वच्छता मिशन के तहत संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लिये. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण की ओर […]
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वच्छता मिशन की जानकारी
बिहारशरीफ : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से स्वच्छता मिशन के तहत संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लिये. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण की ओर की ध्यान आकर्षित कराया गया. वीडियो कांफ्रेसिंग में डीएम डॉ त्याग राजन,मेयर सुधीर कुमार,नगर आयुक्त कौशल कुमार के साथ ही अन्य निकाय के अधिकारियों को इसके बारे में विस्तार बताया गया. वर्ष 2017 से देश के वैसे शहर जिसकी एक लाख से अधिक आबादी है, उसका सर्वेक्षण होना है.
इसके तहत शहरों की सफाई से लेकर जन सुविधाओं की रैकिंग तैयार की जायेगी. रैकिंग के आधार पर तय किया जायेगा कि देश के कौन सा शहर नंबर वन है. सर्वेक्षण में शौचालय,यूरिन की व्यवस्था और इस्तेमाल से लेकर शहर के गली में डोर टू डोर का सर्वेक्षण करना है. सर्वेक्षण के आधार पर भारत सरकार द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची तैयार करेंगे. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में बताया कि देश के पांच सौ अधिक शहर है जिसकी आबादी एक लाख से अधिक है. सफाई व्यवस्था को लेकर बीच प्रतियोगिता भी करायी जायेगी. अधिकारियों को कहा गया कि अभी से ही अपने शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट जाये.
झींगनगर संगत पर से शिवलिंग की चोरी:बिहारशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के झींगनगर संगत पर पासवान टोली से शनिवार की रात में शिव लिंग की चोरी हो गयी. इस घटना से मोहल्लेवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. शिव लिंग की चोरी की सूचना बिहार थाने को दे दी गयी है.
सावन के महीने में, जबकि श्रद्धालु शिव की पूजा अर्चना विशेष रूप से करते हैं. शिवलिंग की चोरी होने से आहत हैं.
ट्रेन से कट जाने से महिला की मौत: बिहारशरीफ. राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर रविवार को रहुई व इमली बिहार के बीच ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर जाने से रहुई निवासी स्व राजेंद्र पासवान की 15 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौत हो गयी. मृतका आरती बुआ के यहां नगरनौसा जाने के लिए राजगीर-दानापुर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गयी. हादसे के बाद शोक का माहौल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement