17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के आगमन को ले लिया जायजा

राजगीर : आगामी 27 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह एवं महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. निर्माणाधीन विश्वविद्यालय स्थल पर होने वाले इस मुख्य समारोह के लिए मंच निर्माण, सड़क निर्माण आदि का कार्य बड़े ही तीव्र गति से व सुरक्षा के […]

राजगीर : आगामी 27 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह एवं महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. निर्माणाधीन विश्वविद्यालय स्थल पर होने वाले इस मुख्य समारोह के लिए मंच निर्माण, सड़क निर्माण आदि का कार्य बड़े ही तीव्र गति से व सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के बीच किया जा रहा है. कार्य स्थल पर अभी से ही दो सेक्सन पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

ताकि कोई गलत मंसूबे से इस ग्राउंड में प्रवेश ना कर सके. वहीं पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी निर्माणाधीन स्थल पर बराबर नजर रखे हुए हैं. शनिवार को लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी विजय कुमार व मेजर अजीत कुमार लाल ने निर्माणाधीन सथल के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डन्होंने कहा कि महामहिम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से ही पूरी तरह से सजग है. कहीं भी कोई चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है.

उन्होंने कहा कि मंच निर्माण स्थल पर अभी दो सेक्शन पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जिसमें एक सेक्शन सैप व एक जिला पुलिस शामिल है. उन्होंने कहा कि इन पुलिस कर्मियों को डीप सर्च मेटल डिटेक्टर व ड्रैगन सर्च लाइट से भी लैस किया गया है.

जिससे वे लगातार इस सथल पर सुरक्षा से जुड़े बारीकियों पर नजर रखे हुए हैं. वहीं मंच, सड़क आदि निर्माण में यहां सात जेसीबी मशीन व लगीाग दो दर्जन ट्रैक्टर को लगाया गया है, जो दिन रात एक कर कार्य को गति देने में जुटे हैं. वहीं राजगीर के सड़कों के किनारे के झाड़ी को काटने व गड्ढों में भरने का काम भी तेज गति से जारी है. मालूम हो कि राष्ट्रपति महोदय व अन्य कुछ अतिथियों का आगमन हैलीकॉप्टर से होगा. इसके लिए किला मैदान में तीन हैलीपैड का निर्माण करवाया जायेगा. किला मैदान में तीनों हैलीपैड के लिए स्थल का चयन कर उसपर भी काम शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें