19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलसा प्रखंड में सबसे अधिक हुई धान की रोपाई

बिहारशरीफ : जिले में धीरे-धीरे धान की रोपाई के कार्य में रफ्तार आ रही है. अब तक जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं, उसमें से सबसे अधिक धान की रोपाई हिलसा प्रखंड क्षेत्र में हुई है. इस प्रखंड में अब तक 68 फीसदी रोपाई हो चुकी है.धान रोपाई कार्य में सबसे पीछे अस्थावां व राजगीर प्रखंड […]

बिहारशरीफ : जिले में धीरे-धीरे धान की रोपाई के कार्य में रफ्तार आ रही है. अब तक जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं, उसमें से सबसे अधिक धान की रोपाई हिलसा प्रखंड क्षेत्र में हुई है. इस प्रखंड में अब तक 68 फीसदी रोपाई हो चुकी है.धान रोपाई कार्य में सबसे पीछे अस्थावां व राजगीर प्रखंड क्षेत्र हैं,

जहां महज 16-16 फीसदी ही खेतों में किसान धान की रोपाई करने में सफल हुए हैं. सावन माह का आधा समय बीत गया है . इस तरह जिले में धान की रोपाई पूरी तरह से संतोषजनक नहीं कही जा सकती है. दो अगस्त तक जिले में 48 फीसदी धान की रोपाई हो सकी है.

1.28 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य : जिले में इस बार 1.28 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती करने का विभागीय लक्ष्य है, जिसके एवज में अब तक जिले में महज 61452 हेक्टेयर भूमि में ही धान की रोपाई हो सकी है, जिसमें से सबसे अधिक हिलसा प्रखंड क्षेत्र में 6477 हेक्टेयर जमीन में धान की रोपाई हो सकी है. इस प्रखंड में 9500 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके बाद दूसरे नंबर पर थरथरी प्रखंड क्षेत्र है, जहां 65 फीसदी रोपाई हो चुकी है. यानी यहां पर 3400 के विरुद्ध 2219 हेक्टेयर में किसान धान की रोपनी कर लिये हैं. अब तक सबसे कम अस्थावां व राजगीर प्रखंडों में महज 16-16 फीसदी ही धान की रोपाई हो सकी है.
जुलाई माह में हुई 329 एमएम बारिश : जुलाई माह में जिले में रिकार्ड बारिश हुई है. पूरे जुलाई माह में 252.8 एमएम बारिश सामान्य तौर पर होनी चाहिए थी. लेकिन इसकी जगह 329 मिली मीटर बारिश हुई. जो सामान्य से 30.18 मिलीमटीर अधिक है. यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई. जुलाई माह में अच्छी बारिश होने के कारण ही धान की रोपाई कार्य में तेजी आयी है. इस बार 12 हजार 800 सौ हेक्टेयर में धान के बिचड़े डालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके एवज में 12442 हेक्टेयर भूमि में किसान धान के बिचड़े डालने में सफल रहे. यानी लक्ष्य के 97 फीसदी बिचड़े खेतों में डाले गये.
अस्थावां व राजगीर में अब तक सबसे कम आच्छादन
जिले में हुई अब तक 48 फीसदी धनरोपनी
अब तक 61452 हेक्टेयर भूमि में हुआ धान का आच्छादन
प्रखंडवार धान की रोपाई (दो अगस्त तक)
प्रखंड रोपाई (हेक्टेयर में)
बिहारशरीफ 3264
अस्थावां 1115
बिन्द 2190
हरनौत 5472
सरमेरा 4753
नूरसराय 2819
रहुई 2495
राजगीर 704
सिलाव 3044
बेन 2907
गिरियक 1312
कतरीसराय 810
हिलसा 6477
करायपरशुराय 1925
चंडी 4399
थरथरी 2219
नगरनौसा 867
एकंरसराय 5215
परबलपुर 2078
इस्लामपुर 7387
जिले में जुलाई माह में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. यह खरीफ फसलों खासकर धान के लिए काफी फायदेमंद है. किसान धान की रोपाई करने में तेजी से लगे हैं. लेट वेरायटी धान की रोपाई अगस्त माह के अंत तक किसान कर सकते हैं.
अशोक कुमार, डीएओ,नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें