मोरा तालाब के एक होटल के पास छह हजार लीटर दूध बरामद
पांच खाली ड्रम, एक मोटर व तीन वाहन भी बरामद
एनएच 31 पर दूध के काले खेल का पुलिस ने किया परदाफाश
बिहारशरीफ. एनएच 31 पर दूध के काले खेल का एक बार फिर से पुलिस ने परदाफाश करते हुए छह हजार लीटर दूध के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. भागन बिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब स्थित नंदजी होटल में छापेमारी कर पुलिस ने छह हजार लीटर दूध,पांच खाली ड्रम, एक मोटर, तीन वाहन के साथ चालक को धर दबोचा. आरोप है कि उस होटल के पास दूध की टैंकलॉरी खड़ा कर टैंकर से दूध निकाल कर बेचा जा रहा था. गिरफ्तार चालक दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव निवासी शंभु कुमार है.
शंभु ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि टैंकलॉरी के माध्यम से समस्तीपुर से सुधा का दूध रांची के दूध फैक्टरी में जा रहा था. शुक्रवार की रात्रि में होटल के पास टैंकलॉरी को खड़ा कर अवैध तरीके सेनिकासी कर उसे बेचा जा रहा था. पुलिस की भनक लगते ही अन्य धंधेबाज फरार होने में सफल हो गये.
इस संबंध में भागन बिगहा थाने में चालक व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.यहां बता दें कि एनएच 31 पर सफेद दूध का काला खेल वर्षों से चल रहा है. कुछ दिन पूर्व दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास इस तरह का एक मामला उजागर हुआ था. उस मामले के उजागर होने के बाद भी यह धंधा बदस्तूर जारी है.
एनएच 31 के माध्यम से रांची, बरौनी, समस्तीपुर आदि जगहों से सुधा के दूध का टैंकलॉरी के माध्यम से नित्य आना जाना होता है. टैंकलॉरी के चालक स्थानीय लोगों से मिल कर दूध का यह काला खेल खेलते हैं और सुधा को राजस्व का चूना लगा कर मोटी कमाई करते हैं. भागन बिगहा पुलिस गिरफ्तार चालक से इस धंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है.