7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अख्तर इमाम का पशु प्रेम, गजराज भी पहनेंगे जूते

बिहारशरीफ : आम इनसान नंगे पैर चलता है तो उन्हें कितनी तकलीफ होती है, अगर यही बेजुबान जानवर नंगे पैर चलते हैं तो उनके दर्द को समझने वाला कोई नहीं है. अख्तर इमाम जानवरों में सबसे बड़ा जानवर हाथी के नंगे पैर चलने के दर्द को समझा है. इसीलिए वे हाथी को जूता पहनाने की […]

बिहारशरीफ : आम इनसान नंगे पैर चलता है तो उन्हें कितनी तकलीफ होती है, अगर यही बेजुबान जानवर नंगे पैर चलते हैं तो उनके दर्द को समझने वाला कोई नहीं है. अख्तर इमाम जानवरों में सबसे बड़ा जानवर हाथी के नंगे पैर चलने के दर्द को समझा है. इसीलिए वे हाथी को जूता पहनाने की ठान ली है. भले ही यह सुनकर लोगों को अटपटा लगे,लेकिन अख्तर इमाम अपने प्यारे गजराज लिए जूता बनवा रहे हैं.

शहर के मोरा तालाब के पास स्थित जूता बनाने वाले कारीगर अनिरूद्ध कुमार के यहां अख्तर इमाम द्वारा हाथी के चारों पैर के स्पेशल चमड़े का जूता बनाने का ऑडर मिला है. कारीगर के यहां हाथी के चारों पैर का जूता बनाया जा रहा है. हालांकि इसे सुनकर कुछ अटपटा लोगों को जरूर लगेगा. कारीगर अनिरूद्ध ने हाथी मेरे साथी के लिए जूता तैयार कर लिया है. जूते का सोल मजबूत हो इसके लिए टायर का सोल बनाया गया है.

हाथी के लिए जूता बनवाने वाले अख्तर इमाम गया के रहने वाले वे ऐरावत बचाव संस्था चलाते हैं. उनके पास चार हाथी और दो उंट भी है. साथ ही अन्य पशु पंछी भी हैं. उनका मानना है कि इनसान से ज्यादा कष्ट पशु को होता है. हाथी सबसे ताकतवर और बड़ा जानवर है. हमारे देश से हाथी समेत पशु पंछी तेजी से लुप्त होते जा रहे है. इसे बचाने की जरूरत है क्योकि ये भी हमारे देश के धरोहर हैं. बेचारे जानवर जब चलता है तो पैर में कील, कांटा चुमना आम बात है.जब कील चुभता है तो उसे भी दर्द होता है लेकिन बोल नहीं पाता हैं. इलाज नहीं होने से बीमारी पैर में हो जाता है. कई जानवर को तो बीमारी के कारण पैर ही बेकार हो जता हैं. पैर में जब जूता होगा तो बीमारी से बचाव होगा हाथी को कष्ट भी नहीं उठाना पड़ेगा. बहरहाल इनसान का काम है इनसान का काम आना. लेकिन जो पशुओं के बारे में काम करें और उसके दर्द को समझे उसे क्या दर्जा मिले इसे सहज समझा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें