बिहारशरीफ : शहरी पीएचसी में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. चार शहरी पीएचसी में से तीन पीएचसी में तीन नये चिकित्सकों की पदस्थापना की गयी है. लिहाजा इन शहरी पीएचसी में अब और भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सकेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शहरी के अधिकारी जयश्री चौरमा ने बताया कि शहर में लोगों को सहज और सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं.
जिसमें से सोहसराय शहरी पीएचसी,सुंदरगढ़ शहरी पीएचसी,बड़ी दरगाह शहरी पीएचसी व शकुंतकला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. इनमें से तीन शहरी पीएचसी में तीन नये एमबीबीएस चिकित्सक तैनात किये गये है. श्रीमती चौरमा ने बताया कि शकुंतकला शहरी पीएचसी में डॉ सुमन कुमार,बड़ी दरगाह शहरी पीएचसी में डॉ गरिमा व सुंदरगढ़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सत्यम प्रकाश की तैनाती की गयी है. इन सभी अस्पतालों में ओपीडी समेत कई प्रकार की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध है. साथ ही, प्रत्येक शहरी पीएचसी में एक ऑपरेटर, एक नाइट गार्ड व एक-एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी तैनात किये जा चुके हैं. इस तरह चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती कर दिये जाने से मरीजों बेहतर सेवाएं मिलेंगी.