22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की जानकारी मोबाइल पर

मुहिम. मतदाता परची के स्थान पर एसएमएस से मैसेज घर-घर जाकर लेना है मोबाइल नंबर डिजिटल इंडिया के तहत हो रहा काम बिहारशरीफ : कुछ दिन बाद चुनाव से संबंधित सभी जानकारी आपकी मोबाइल पर ही आने लगेगा. डिजिटल इंडिया के तहत यह काम शुरू कर दिया गया है. बूथ स्तर पर कर्मचारी को लगा […]

मुहिम. मतदाता परची के स्थान पर एसएमएस से मैसेज

घर-घर जाकर लेना है मोबाइल नंबर
डिजिटल इंडिया के तहत हो रहा काम
बिहारशरीफ : कुछ दिन बाद चुनाव से संबंधित सभी जानकारी आपकी मोबाइल पर ही आने लगेगा. डिजिटल इंडिया के तहत यह काम शुरू कर दिया गया है. बूथ स्तर पर कर्मचारी को लगा कर मतदाताओं का मोबाइल नंबर संग्रह कराया जा रहा है. इस काम को इस माह के 28 तारीख तक पूरा करने का आदेश है. इसके तहत व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. पहले चरण में मतदाताओं के मोबाइल नंबर लिये जा रहे हैं. इसे अटैच करने का काम साथ-साथ ऑपरेटरों को लगा कर की जा रही है.
जिले के 2021 बीएलओ को दिया गया है टास्क
बूथ स्तर पर तैनात कर्मी को यह जिम्मेवारी दी गयी है कि घर-घर जाकर हर वोटर का मोबाइल नंबर ले. इसके लिए जिले में 2021 बीएलओ को काम में लगाया गया है. काम करने से पहले पूरा प्रशिक्षण दिया गया हैं. उसी के अनुरूप काम करने को कहा गया है. जिस व्यक्ति का पर्सनल नंबर नहीं हो वह अपने घर के सदस्यों का मोबाइल भी दे सकते हैं.
क्या है सरकार का उद्देश्य :
सब कुछ डिजिटल करने का उद्देश्य है सरकार की. इसी कड़ी में निर्वाचन को भी डिजिटल किया जा रहा है. चुनाव की सभी तरह की जानकारी समय-समय पर दिये जाने के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल निर्वाचन आयोग द्वारा की जायेगी. लोकसभा से लेकर पंचायत से लेकर निकाय चुनाव की भी जानकारी दी जायेगी. साथ ही, हर मतदाता को यह भी सूचना दी जायेगी की किस बूथ पर उसे मतदान करना है. तारीख की भी सूचना दी जायेगी. और तो और मतदान के दिन मतदाता परची के स्थान पर एसएमएस से मोबाइल पर ही मैसेज दे दिया जायेगा. मतदाता परची के स्थान पर मैसेज को बूथ पर दिखा कर वोटर अपना वोट डाल सकेंगे.
नाम काटने के लिए अभियान:
इस अभियान के साथ बीएलओ को यह भी यह भी संग्रह करना है कि किन मतदाताओं की मौत हो चुकी है. वैसे लोगों को चिह्नित कर नाम हटाया जायेेगा. साथ ही, एक ही मतदाता का अगर दो जगहों पर नाम है उसे भी चिह्नित कर हटाया जायेगा.
वोटरों की संख्या
विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल मतदाता
अस्थावां 146407 126681 07 273095
बिहारशरीफ 187337 163767 25 351129
राजगीर 144943 132174 07 277124
इस्लामपुर 146408 127838 08 274254
हिलसा 149703 133633 09 283345
नालंदा 153282 135532 10 288824
हरनौत 154503 136905 10 291418
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 39 हजार 189
क्या कहते हैं अधिकारी:
सभी मतदाताओं का मोबाइल नंबर लेने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मोबाइल नंबर को वोटर लिस्ट में जोड़ा जायेगा. मोबाइल पर भी आगे सभी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध करने का सिस्टम बनेगा.
रवींद्र कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें