शहर के धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर के पास ब्रिगेड के सदस्यों को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
Advertisement
पिंक ब्रिगेड मनचलों पर कसेगी नकेल
शहर के धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर के पास ब्रिगेड के सदस्यों को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना सूचना देने के लिए व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर जारी बिहारशरीफ : मनचलों द्वारा स्कूल व कोचिंग जाने वाली छात्राओं के साथ बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नालंदा पुलिस ने एक नयी पहल […]
सूचना देने के लिए व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर जारी
बिहारशरीफ : मनचलों द्वारा स्कूल व कोचिंग जाने वाली छात्राओं के साथ बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नालंदा पुलिस ने एक नयी पहल शुरू करते हुए पिंक ब्रिगेड का गठन किया है. शुक्रवार को पिंक ब्रिगेड के सदस्यों को डीएम,एसपी,डीडीसी व नगर आयुक्त की पत्नियों नेहा,देवयानी,श्वेता व उर्वशी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस पिंक ब्रिगेड की कमान महिला सब इंस्पेक्टर अंजू तिवारी को सौंपी गयी है.
छेड़खानी की शिकायत पिंक ब्रिगेड को मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्रिगेड के सदस्य मौके पर पहुंच कर मनचले की खबर लेंगे. इससे स्कूल व कोचिंग जाने वाली छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि ऐसी लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल व कोचिंग जाने वाली छात्राओं से रास्ते में मनचले फब्तियां कसते हैं. ऐसी स्थिति में कई छात्राओं के अभिभावकों द्वारा अपनी बच्ची की पढ़ाई बंद कराने की जानकारी मिलती थी.
अब इस नयी पहल से ऐसी घटनाओं पर विराम लगेगा और छात्राएं भय युक्त होकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगी. छेड़खानी की घटनाओं की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं. इन नंबरों को सभी कोचिंग संस्थानों, शहर के स्कूल-कॉलेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जायेगा,
जिससे की छात्राएं व महिलाएं पिंक ब्रिगेड को इस तरह की घटनाओं की सूचना दे सके. शहर में सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर धनेश्वर घाट इलाके में है. छात्राओं व महिलाओं के साथ इस तरह की ज्यादातर घटनाएं धनेश्वर घाट,गढ़ पर,भैंसासुर व रामचंद्रपुर मोहल्ले में घटती है.
अब इस तरह की वारदात की सूचना मिलने पर पिंक ब्रिगेड के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. इस अवसर पर धनेश्वर घाट मंदिर के पास आयोजित समारोह की मुख्य बात यह रही कि पहली बार जिले के चार वरीय पदाधिकारियों की पत्नी एक साथ किसी कार्यक्रम में न केवल शरीक हुई, बल्कि शुभारंभ भी किया. पिंक ब्रिगेड का व्हाट्स एप नंबर है 9955970002.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement