हिलसा (नालंदा) : रास्ता विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जम कर रोड़ेबाजी व लाठियां बरसीं, इसमें पूर्व पंसस व उनके पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के बड़की घोसी गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम पूर्व से चले आ रहे रास्ता विवाद को लेकर बड़की घोसी गांव निवासी कावा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य कृष्णा प्रसाद भारती एवं बच्चू प्रसाद के बीच पहले कहा सुनी हुई.
इसके कुछ समय बाद ही दोनों के बीच जम कर रोड़ेबाजी एवं लाठियां बरसने लगीं. इसमें पूर्व पंसस कृष्णा प्रसाद भारती एवं इनके पुत्र राजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों ने हिलसा थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच की. दोनों पक्षों के दिये गये आवेदन के अनुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.