जुलाई माह से पूरे शहरी उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग का लक्ष्य
Advertisement
12 हजार उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल
जुलाई माह से पूरे शहरी उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग का लक्ष्य सितंबर माह से शहरी क्षेत्र के बाहर के उपभोक्ताओं की भी होगी स्पॉट बिलिंग बिहारशरीफ विद्युत अवर प्रमंडल में हैं 1.45 लाख उपभोक्ता अगस्त माह से टेस्टिंग के तौर पर चलेगा प्री-पेड मीटर बिहारशरीफ :विद्युत अवर प्रमंडल के उपभोक्ताओं की गड़बड़ बिजली बिल आने […]
सितंबर माह से शहरी क्षेत्र के बाहर के उपभोक्ताओं की भी होगी स्पॉट बिलिंग
बिहारशरीफ विद्युत अवर प्रमंडल में हैं 1.45 लाख उपभोक्ता
अगस्त माह से टेस्टिंग के तौर पर चलेगा प्री-पेड मीटर
बिहारशरीफ :विद्युत अवर प्रमंडल के उपभोक्ताओं की गड़बड़ बिजली बिल आने की शिकायत को दूर करने के उद्देश्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग की जा रही है.
विभाग द्वारा जिले में स्पॉट बिलिंग करने की जिम्मेवारी फीड बैक कंपनी को दी गयी है. शहर के कुछ मुहल्लों में स्पॉट बिलिंग का कार्य शुरू किया गया है. शहरी क्षेत्र में करीब 44 हजार उपभोक्ता हैं. मगर जून में केवल 31980 उपभोक्ताओं की ही स्पॉट बिलिंग की जा सकी. जून माह में करीब 12 हजार उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग नहीं हुई, जिससे वे बिजली बिल से वंचित रह गये.
इस माह में सभी की होगी स्पॉट बिलिंग : बिजली बिल से वंचित उपभोक्ताओं को जुलाई माह से स्पॉट बिलिंग का लाभ मिलने की
उम्मीद है. विभाग ने इस माह शहरी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर स्पॉट बिलिंग करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए विभाग ने संबंधित एजेंसी के कर्मियों को निर्देश जारी किया है.
सितंबर माह से अन्य क्षेत्रों में स्पॉट बिलिंग : बिहारशरीफ विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत शहरी क्षेत्र से बाहर के उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग सितंबर माह से शुरू जो जायेगी. बिहारशरीफ विद्युत अवर प्रमंडल में कुल 1.45 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से 44 हजार शहरी क्षेत्र के हैं.
आंकड़ों की नजर में
बिहारशरीफ विद्युत प्रमंडल के उपभोक्ता : 1.45 लाख
जून माह में उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग : 31980
जून माह में वंचित बिजली उपभोक्ता : 12020
प्रतिदिन स्पॉट बिलिंग : 1500 उपभोक्ता
क्या कहते हैं अधिकारी
शहरी क्षेत्र के करीब 10 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग जून माह में नहीं हो सकी. जुलाई माह में सभी उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग करने का लक्ष्य रखा गया है. सितंबर माह से शहरी क्षेत्र से बाहर के उपभोक्ताओं की भी स्पॉट बिलिंग होने लगेगी. अगस्त माह से शहरी क्षेत्र के कुछ मुहल्लों में प्री-पेड मीटर टेस्टिंग के तौर पर लगाये जायेंगे. इसकी सफलता के बाद अन्य क्षेत्रों में लगाने का कार्य शुरू होगा.
रिजवान अहमद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत अवर प्रमंडल बिहारशरीफ
टेस्ट के तौर पर अगस्त माह से प्री-पेड मीटर
विभाग अब जल्द ही उपभोक्ताओं को प्री-पेड मीटर उपलब्ध करायेगा. उपभोक्ताओं के घरों में प्री-पेड मीटर लगाने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने जिले में एचपीएल कंपनी को यह जिम्मेवारी सौंपी है. अगस्त माह से जिले में प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. शुरुआत में टेस्टिंग के तौर पर कुछ मुहल्लों में प्री-पेड मीटर लगाया जायेगा. इसकी सफलता के बाद शहरी क्षेत्र के सभी मुहल्लों में प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. प्री-पेड मीटर की यह खासियत होगी कि उपभोक्ताओं को बिजली की खपत के हिसाब से रिचार्ज कराना होगा. जब तक बैलेंस रहेगा, बिजली आपूर्ति होती रहेगी. बैलेंस समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति बंद हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement