29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई से वैद्यों में मचा हड़कंप

स्थानीय डाकघर के कर्मियों के एफआइआर में नाम दर्ज होने के बाद विभाग सख्त कतरीसराय : साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद मिले सुराग से ठगी में कतरीसराय डाकघर के कर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है. प्राथमिकी में उप डाकपाल व कर्मी का नाम आने के बाद डाक विभाग में खलबली मच गयी […]

स्थानीय डाकघर के कर्मियों के एफआइआर में नाम दर्ज होने के बाद विभाग सख्त
कतरीसराय : साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद मिले सुराग से ठगी में कतरीसराय डाकघर के कर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है. प्राथमिकी में उप डाकपाल व कर्मी का नाम आने के बाद डाक विभाग में खलबली मच गयी है. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद फर्जी वैद्यों में हड़कंप मच गया है. लोग इस कारोबार के लिए नये डाकघर की खोज में लग गये हैं.
जानकारी हो कि नालंदा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के समय में भी ठगों के घरों में छापेमारी की गयी थी और 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और भारी मात्रा में मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, फर्जी एटीएम कार्ड, लाखों रुपये की नगली दवा, लैपटॉप, डाकघर का बारकोड, मनीऑर्डर फार्म, फर्जी मुहर जब्त किये गये थे.
वैद्यों की सर्टिफिकेट की जांच भी करायी गयी थी, जिसमें लगभग 62 वैद्यों के सर्टिफिकेट फर्जी पाये गये थे. उसके बाद से यह धंधा लगभग ठप हो गया था. पिछले सप्ताह नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर राजगीर डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में छह लोगों की गिरफ्तारी एवं लाखों रुपये की नकदी दवा, फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, फर्जी मुहर, डाकघर का बारकोड व मनीऑर्डर फार्म पकड़े जाने के बाद फिर से इस धंधे पर ग्रहण लग गया है. नालंदा पुलिस कप्तान के बयान की कतरीसराय से इस धंधे को जड़ से समाप्त कर दिया जायेगा से वैद्यों के दिन का चैन और रातों की नींद उड़ गयी है.
जानकारी हो कि कतरीसराय और इसके आसपास के इलाकों में साइबर अपराधियों का साम्राज्य कायम है. इनका नेटवर्क देश के लगभग राज्यों में फैला हुआ है. साइबर अपराधियों द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपये की ठगी की जा रही है. आज भी इस धंधे से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कभी महाराष्ट्र पुलिस तो कभी राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों को पुलिस कतरीसराय पहुंचाती रही है. बावजूद ठगी का धंधा बंद नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें