बिहारशरीफ/नगरनौसा : नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में शनिवार को भूमि विवाद में दो गुट भिड़ गये. घटना में जम कर गोलीबारी व रोड़ेबाजी की. घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमन महतो व अरूण सिंह से वर्षों से गैर मजरूआ भूमि को ले विवाद चला आ रहा है.
जब शनिवार को नेमन महतो के पुत्र वृंद महतो गैर मजरूआ जमीन पर लिंटर बांध रहा था, तभी अरूण सिंह व गब्बर सिंह ने वृंद महतो को जाकर काम करने से मना किया. तभी नेमन महतो गुट की तरफ से फायरिंग शुरू कर दिया, तो दोनों तरफ से लगभग 35 राउंड फायरिंग हुआ व जम कर रोड़ेबाजी हुई. रोड़ेबाजी में गांव के ही विमला देवी को पत्थर लगने से उसका सिर फट गया, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना के दारोगा कमलेश सिंह व नगरनौसा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दोनों गुट के लोग फरार हो गये. पुलिस ने नेमन महतो गुट की तरफ से शिव कुमार,नवीन कुमार, अरविंद कुमार व अरूण सिंह के गुट से विपिन सिंह को गिरफ्तार किया है. मौके पर से दो वाहनों को भी जब्त किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.