23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गंधमुक्त हाेगी बाजार समिति

नगर विकास विभाग की मांग पर बन रही डीपीआर अंतिम चरण में एप्रोच रोड का होगा निर्माण जल निकासी की भी होगी व्यवस्था बिहारशरीफ : सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बिहारशरीफ की अलग पहचान है. इस बात को ध्यान में रख कर यहां बाजार समिति का निर्माण कराया गया है. इस बाजार समिति से दूसरे […]

नगर विकास विभाग की मांग पर बन रही डीपीआर अंतिम चरण में

एप्रोच रोड का होगा निर्माण
जल निकासी की भी होगी व्यवस्था
बिहारशरीफ : सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बिहारशरीफ की अलग पहचान है. इस बात को ध्यान में रख कर यहां बाजार समिति का निर्माण कराया गया है. इस बाजार समिति से दूसरे प्रदेशों की सब्जी मंडी एवं फल मंडी का सीधा जुड़ाव है. प्रतिदिन यहां से माल लेकर दर्जनों ट्रक दूसरे प्रदेशों को रवाना होते हैं,
वहीं दर्जनों ट्रकों से प्रतिदिन यहां माल आता है. इतने महत्वपूर्ण बाजार समिति की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां सालों भर गंदगी का अंबार लगा रहता है. कूड़े-कचरे की सड़ांध से यहां आने वाले लोगों को परेशानी होती है. बाजार समिति में पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने से सालों भर कीचड़ भरा रहता है. विभाग ने गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन को डीपीआर तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद बाजार समिति के उद्धार के लिए डीपीआर बनने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
बारिश में जमा हो जाता है पानी : बाजार समिति के अंदर कई कतारों में सब्जी, फल की दुकानें हैं. इन कतारों के बीच का रास्ता मिट्टी का है जिसमें थोड़ी सी बारिश में पानी जमा हो जाता है. पास के दुकानदार इन्हीं खाली स्थान में दुकान की सारी गंदगी डाल देते हैं जिससे स्थिति विस्फोटक हो जाती है. इसे दूर करने के लिए दुकान की कतारों के बीच के मिट्टी वाले रास्ते को एप्रोच रोड में तब्दील किया जायेगा.
दर्जनों ट्रक माल यहां से अन्य प्रदेशों के लिए जाता है
नाले का होगा निर्माण
बाजार समिति प्रांगण की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की व्यवस्था का न होना है. इस बात को ध्यान में रख कर नाले का निर्माण किया जायेगा. पूरे बाजार समिति प्रांगण में जल निकासी के लिए नालों का जाल बिछाया जायेगा. बाजार समिति का पानी बाइपास की ओर गिराने की योजना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बाजार समिति की समस्या को दूर करने के लिए विभाग से डीपीआर बना कर भेजने का प्रस्ताव आया है. प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में डीपीआर का निर्माण किया जा रहा है. इसके तहत एप्रोच रोड व जल निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाना है. जल्द ही डीपीआर विभाग को भेज दिया जायेगा. गंदगी से निजात के लिए वहां के दुकानदारों को तय करना होगा कि कूड़ा-कचरा जहां-तहां नहीं फेंके. इससे स्थिति बदतर हो जाती है.
सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें