बिहारशरीफ : किसके सर सजेगा जिला परिषद अध्यक्ष का ताज इसका फैसला गुरुवार की दोपहर तक हो जाना है. हरदेव भवन में जिला परिषद बोर्ड का गठन करने के लिए 30 जून को सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसी दिन अघ्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. सदस्यों को बड़े लोभ दिये जा रहे हैं. जोड़ तोड़ व मनाने-रूठने का काम भी तेजी से चल रहा है. वैसे नालंदा जदयू का गढ़ है
इस कारण दोनों पदों पर कब्जा जमाने की कवायद तेजी से हो रही है. जिस तरह से राजनीतिक विसात बिछायी जा रही है उससे दलीय समीकरण दरकने की संभावना है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में समीकरण एक सा नहीं दिखाई नहीं दे रहा है. जिला परिषद अध्यक्ष की सीट सामान्य वर्ग महिला के लिए है. उपाध्यक्ष पद पर महिला या पुरुष किसी जाति के हो सकते है. वर्तमान जिला परिषद की 34 सीटों में से 33 निर्वाचित हैं.
हिलसा क्षेत्र के एक सीट का चुनाव होना शेष है. सदस्यों की संख्या बल के अनुसार 17 सदस्य जिस खेमे में होगा उसी को अघ्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुसी मिल सकती है. पद हथियाने के लिए कवायद तेजी से चल रही है साथ ही लेन-देन भी चल रहा है.