29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर सजेगा जिप अध्यक्ष का ताज, फैसला कल

बिहारशरीफ : किसके सर सजेगा जिला परिषद अध्यक्ष का ताज इसका फैसला गुरुवार की दोपहर तक हो जाना है. हरदेव भवन में जिला परिषद बोर्ड का गठन करने के लिए 30 जून को सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसी दिन अघ्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. सदस्यों […]

बिहारशरीफ : किसके सर सजेगा जिला परिषद अध्यक्ष का ताज इसका फैसला गुरुवार की दोपहर तक हो जाना है. हरदेव भवन में जिला परिषद बोर्ड का गठन करने के लिए 30 जून को सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसी दिन अघ्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. सदस्यों को बड़े लोभ दिये जा रहे हैं. जोड़ तोड़ व मनाने-रूठने का काम भी तेजी से चल रहा है. वैसे नालंदा जदयू का गढ़ है

इस कारण दोनों पदों पर कब्जा जमाने की कवायद तेजी से हो रही है. जिस तरह से राजनीतिक विसात बिछायी जा रही है उससे दलीय समीकरण दरकने की संभावना है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में समीकरण एक सा नहीं दिखाई नहीं दे रहा है. जिला परिषद अध्यक्ष की सीट सामान्य वर्ग महिला के लिए है. उपाध्यक्ष पद पर महिला या पुरुष किसी जाति के हो सकते है. वर्तमान जिला परिषद की 34 सीटों में से 33 निर्वाचित हैं.

हिलसा क्षेत्र के एक सीट का चुनाव होना शेष है. सदस्यों की संख्या बल के अनुसार 17 सदस्य जिस खेमे में होगा उसी को अघ्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुसी मिल सकती है. पद हथियाने के लिए कवायद तेजी से चल रही है साथ ही लेन-देन भी चल रहा है.

जिप क्षेत्र सदस्य का नाम
इस्लामपुर पूर्वी तनुजा ुदेवी
इस्लामपुर पश्विचमी सूरज देवी
बिहारशरीफ पूर्वी मीरा सिंह
बिहारशरीफ दक्षिणी गौरी देवी
बिहारशरीफ पश्चमी बिमल पासवान
अस्थावां पश्चिमी बालमुंकंद पासवान
सिलाव दक्षिण सत्येन्द्र पासवान
चंडी पूर्वी निरंजन मालाकार
हरनौत पूर्वी सुनीता देवी
रहुई पश्विचमी मंजू देवी
कतरीसराय रणवीर सिंह
सिलाव उतरी कैप्टन सुनील
सिलाव दक्षिण सत्येन्द्र पासवान
गिरियक अनीता देवी
करायपरसुराय पुरुषोत्तम जैन
राजगीर शीला कुमारी
नूरसराय उतरी प्रमिला देवी
नूरसराय दक्षिणी मीरा कुमारी
सरमेरा पूर्वी रधुनाथ राम
अस्थावां पूर्वी सीतराम प्रसाद
अस्थावां दक्षिण अनिरूद्व प्रसाद
सरमेरा पश्विचमी नरोत्तम कुमार
बिन्द विपिन चौधरी
एकंगरसराय दक्षिणी प्रतिमा सिन्हा
परबलपुर नीलम कुमारी
बेन अनिल कुमार
हिलसा पश्विमी यशोदा देवी
थरथरी कपिल प्रसाद
चंडी पश्चिमी चंद्रकांति देवी
एकंगरसराय उतरी अंशु कुमारी
रहुई पूर्वी मंजू देवी
नगरनौसा पार्वती देवी
हरनौत पश्चिमी कमलेश पासवान
(सूची का स्त्रोत : जिला प्रशासन )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें