29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां में उपसरपंच के 13 पद खाली

गांव की सरकार. कोरम पूरा नहीं होने के कारण कई पंचायतों में नहीं हो सका चुनाव बिहारशरीफ : अस्थावां प्रखंड में उपसरपंच के 13 पद रिक्त रह गये. कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका. अस्थावां प्रखंड में कुल 19 पंचायतें हैं जिसमें मात्र छह पंचायतों में ही उपसरपंच का […]

गांव की सरकार. कोरम पूरा नहीं होने के कारण कई पंचायतों में नहीं हो सका चुनाव

बिहारशरीफ : अस्थावां प्रखंड में उपसरपंच के 13 पद रिक्त रह गये. कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका. अस्थावां प्रखंड में कुल 19 पंचायतें हैं जिसमें मात्र छह पंचायतों में ही उपसरपंच का चुनाव कराया जा सका. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में 249 पंच व वार्ड पद हैं. इनमें विभिन्न पंचायतों के 124 पंच पदों पर किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. लिहाजा 124 पंचों के पदों पर चुनाव नहीं हो सका.
इन पंचायतों में नहीं हुआ उपसरपंच का चुनाव : प्रखंड की अंदी, मालती, अस्थावां, जाना, कैला,अमावां, उगावां, नौआवां, ओइयाब, डुमरावां, मुर्गियाचक आदि शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के आदेश के आलोक में आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में उप मुखिया का चुनाव करा लिया गया है. इन पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलायी जा चुकी है. अस्थावां प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 30 जून को कराया जायेगा. इसकी सूचना सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों को भी दे दी गयी है.
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ : एकंगरसराय (नालंदा). नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड मुख्यालय स्थित डाललाल सिंह त्यागी भवन में पद व गोपनीयता की शपथ बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया एवं उप सरपंच का चुनाव कराया गया.
इसमें अमनारखास पंचायत से रामप्रवेश शर्मा उपमुखिया, किरण देवी उपसरपंच, औंगारी पंचायत से राजमनी प्रसाद उपमुखिया, स्नेहलता देवी उपसरपंच, धुरगांव पंचायत से छवि भूषण नाडा उपमुखिया, रूदल शर्मा उपसरपंच, गोमहर पंचायत से मनोज कुमार उपमुखिया, मालती देवी उपसरपंच, ओप पंचायत से रूबी देवी उपमुखिया, अजय कुमार उपसरपंच, जमुआवां पंचायत से संगीता कुमारी उपमुखिया, अनिल प्रसाद उपसरपंच निर्वाचित घोषित किये गये. सभी निर्वाचित उपमुखिया एवं उपसरपंच को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने विजयी घोषित किये जाने का प्रमाण पत्र दिया. निर्वाचित उपमुखिया एवं उपसरपंच को मुखिया एवं सरपंच ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें