बिहारशरीफ : कमरूद्दीनगंज निवासी 58 वर्षीय जनार्दन प्रसाद को शनिवार को बरबीघा रोड में शारदा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया. बताया जाता है कि जनार्दन प्रसाद बिहारशरीफ से साइकिल से अपने पैतृक गांव नकटपुरा पंचायत के मोहिउद्दीनपुर जा रहे थे. जैसे ही उनकी साइकिल शारदा पेट्रोल पंप के समीप पहुंची कि […]
बिहारशरीफ : कमरूद्दीनगंज निवासी 58 वर्षीय जनार्दन प्रसाद को शनिवार को बरबीघा रोड में शारदा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया. बताया जाता है कि जनार्दन प्रसाद बिहारशरीफ से साइकिल से अपने पैतृक गांव नकटपुरा पंचायत के मोहिउद्दीनपुर जा रहे थे.
जैसे ही उनकी साइकिल शारदा पेट्रोल पंप के समीप पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर रांग साइड में आकर जनार्दन प्रसाद की साइकिल में टक्कर मार दी. घायल जनार्दन प्रसाद को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. ट्रैक्टर में फार लगा था, जिससे आशंका है कि वह कहीं से खेत जोत कर आ रहा था. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
छापेमारी में 158 गिरफ्तार
बिहारशरीफ. पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि में जिले में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान विभिन्न मामलों के 158 आरोपितों को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तार लोगों में से 44 को जेल भेज दिया गया.
चार के खिलाफ कुरकी की कार्रवाई की गयी. इस दौरान 210 वाहन भी पकड़े गये. इन वाहनों से जुर्माने के रूप में 62100 रुपये वसूले गये. यह जानकारी एसपी कुमार आशीष ने दी.