23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथ आश्रम की बेटी को अमेरिकी दंपती ने लिया गोद

सरस्वती के नये पिता मैथ्यू अमेरिका के क्वेतर में हैं कंप्यूटर इंजीनियर नालंदा : नालंदा के मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम की डेढ़ साल की बेटी सरस्वती को अमेरिकी दंपती बेसली मोन मैथ्यू व मिन्नी सिली अन्न मैथ्यू ने गुरुवार को गोद लिया. नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने सरस्वती को अमेरिकी दंपती के हवाले […]

सरस्वती के नये पिता मैथ्यू अमेरिका के क्वेतर में हैं कंप्यूटर इंजीनियर

नालंदा : नालंदा के मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम की डेढ़ साल की बेटी सरस्वती को अमेरिकी दंपती बेसली मोन मैथ्यू व मिन्नी सिली अन्न मैथ्यू ने गुरुवार को गोद लिया. नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने सरस्वती को अमेरिकी दंपती के हवाले किया. सरस्वती सात माह की थी तब इस अनाथ आश्रम में आयी थी. बाल कल्याण समिति गया के द्वारा भेजी गयी. यह अबोध यहां रह कर पल और बढ़ रही थी.
सरस्वती के नये पिता मैथ्यू अमेरिका के क्वेतर में कंप्यूटर इंजीनियर हैं और मां अस्पताल में नर्स. सरस्वती को गोद लेने के बाद एसपी कुमार आशीष ने कहा कि सरस्वती आज के बाद भारतीय से अमेरिकी बन जायेगी. वे उसके सुखमय जीवन की कामना करते हैं. अनाथ आश्रम के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अनाथों की सेवा ईश्वर के समान है. वे आज दूसरी बार इस अनाथ आश्रम में आये हैं. यह सौभाग्य है उन दंपती के लिए जिनके घर यह आश्रम खुशियां पहुंचा रही है. आश्रम की संचालिका और कर्मी यहां के बेटे-बेटियों को अपनी संतान की तरह सेवा करते और ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी थानाध्यक्षों को आदेश जारी करेंगे कि कहीं कोई अनाथ बच्चा मिले तो उसे नालंदा के बाल कल्याण समिति में पहुंचा दे. अमेरिकी दंपती वेसली मोन मैथ्यू ने सरस्वती को गोद लेने के बाद कहा कि वह बहुत खुश है. उन्हें पहले से ढाई साल की एक बेटी है. अब वे दो बेटियों के पिता बन गये हैं. यह सब ईश्वर की कृपा है कि मेरे घर आज सरस्वती आ गयी. वे अपने दोनों बेटियों साइना और सरस्वती को अच्छा जीवन बनायेंगे. अच्छे स्कूल में दाखिला दिला कर तालीम दिलायेंगे. उनकी दोनों बेटियां एक साथ पढ़े,बढ़े और विकास करे यह उनकी हार्दिक इच्छा है. आश्रम की सचिव बबीता कुमारी ने कहा कि मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम से अब तक सौ बच्चे और बच्चियों को गोद लिया जा चुका है. विदेशी दंपती द्वारा सरस्वती समेत अब तक छह बेटियों को यहां से गोद लिया गया है. इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई के निदेशक नेहा नुपूर, श्रीमती एसपी देवयानी शेखर,सचिव बबीता कुमारी,अध्यक्ष अमित कुमार पासवान, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार,समन्वयक मीनाक्षी भदानी,दीपक कुमार,रीता कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें