19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहिए 28, पर हैं मात्र आठ चिकित्सक

एक ही दिन पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया थरथरी (नालंदा) : मंगलवार को गंगा बिगहा गांव में स्मारक के पास ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस घटना में जहां पांच बच्चों के सिर से पिता का […]

एक ही दिन पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
थरथरी (नालंदा) : मंगलवार को गंगा बिगहा गांव में स्मारक के पास ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस घटना में जहां पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं तीन महिलाएं विधवा हो गयीं. घटना में मृतक पप्पू बिंद की नौ वर्ष पूर्व पूनम देवी से शादी हुयी थी.
उसकी तीन संतान आठ वर्षीय सन्नी कुमार, दो वर्षीय आयुष कुमार एवं चार वर्षीय बेटी स्वीटी कुमारी है. वह पांच दिन पूर्व अपने परिवार के साथ गांव आया था. वहीं मृतक जितु बिंद का विवाह दो वर्ष पूर्व कांति देवी से हुआ था, जिससे एक वर्ष का पुत्र रोशन कुमार है. वह छह माह से राजस्थान शहर में कार्य कर रहा था तथा दो दिन पूर्व ही अपने गांव आया था. मृतक मोहन बिंद की शादी दो वर्ष पूर्व फूल कुमारी देवी के साथ हुई थी. उसकी एक वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी है. वह भी दिल्ली में काम करता था और दो माह पूर्व ही अपने गांव आया था. वहीं कचहरिया गांव के मृतक संजीव कुमार जनरल परीक्षा की तैयारी करते हुए किसानी भी करता था. संजीव के पिता अनुज प्रसाद शारीरिक रूप से विकलांग है. मृतक की दो कुंवारी बहनें भी हैं, जिनकी शादी का भार भी उसके सिर पर था. अब संजीव की मौत हो जाने से उसके घर पर पहाड़ सा टूट पड़ा है.
माले नेताओं ने की मुआवजे की मांग : अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक मुन्नी लाल यादव, इनौस के जिला सचिव रामदास अकेला ने मृतक के परिवार को दस लाख रुपया, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास, बच्चों को सरकारी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था, घायलों को उपचार के लिए पांच लाख रुपया एवं स्मारक स्थल पर सामुदायिक भवन बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
आश्रितों को मिला चार-चार लाख का चेक : ठनका गिरने से मौत के बाद मृतकों के पीड़ित आश्रितों को जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन, स्थानीय विधायक शक्ति सिंह, बीडीओ रामजी पासवान एवं सीओ सुक्रांत राहुल के हाथों चार-चार लाख रुपये का चेक मंगलवार को ही प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें