27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनाें बेटिकट यात्री धराये

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की दोपहर को अचानक उस समय अफरातफरी मच गयी जब लगभग आधा दर्जन टीटीइ ने बेटिकट यात्रियों को दबोचना शुरू किया. जिसे जिधर मौका मिल रहा था उधर से ही भाग लेने में भलाई समझ रहे थे. हालांकि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में इस […]

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की दोपहर को अचानक उस समय अफरातफरी मच गयी जब लगभग आधा दर्जन टीटीइ ने बेटिकट यात्रियों को दबोचना शुरू किया. जिसे जिधर मौका मिल रहा था उधर से ही भाग लेने में भलाई समझ रहे थे. हालांकि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में इस प्रकार का नजारा कम ही देखा जाता है. इसका प्रमुख कारण है बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर टिकट चेकिंग की व्यवस्था नहीं होना.

साल-छह महीने में एकाध बार ही टिकट चेकिंग किया जाता है. इस कारण पहले तो लोगों को पकड़े जाने का एहसास नहीं हो रहा था, लेकिन जब टीटीइ ने फटकार लगायी तो बेटिकट यात्रियों की सारी हेकड़ी हवा हो गयी. लगभग 10-12 बेटिकट यात्रियों को दबोच कर टीटीइ द्वारा तेजी से टिकट काउंटर कक्ष के पूर्वी दरवाजे से भीतर पहुंचा दिया गया.

इधर, दो अन्य टीटीइ कई अन्य यात्रियों से भी टिकट मांगते देखे गये. कुछ ही मिनटों में स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म नंबर एक पर से लोग गायब हो गये. कई बेटिकट यात्री जल्दी से टिकट काउंटर में लगी कतार में जा खड़े हुए, तो कई यात्री ट्रेन छोड़ कर परिसर से बाहर भाग खड़े हुए. उस समय प्लेटफार्म संख्या एक पर दानापुर-राजगीर पैसेंजर आयी थी, जबकि प्लेटफार्म संख्या दो पर पहले से ही राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर खड़ी थी.

पकड़े जाने पर बनाते रहे बहाना : पकड़े गये बेटिकट यात्री तरह-तरह का बहना बना कर खुद को निर्दोष बता कर बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन टीटीइ ने उनके बहानों पर ध्यान नहीं दिया. सभी को पकड़ कर कक्ष में बंद कर दिया. शनिवार की दोपहर की गयी इस टिकट चेकिंग से बेटिकट यात्रा करनेवालों में हड़कंप मचा हुआ है.
इस संबंध में स्टेशन मास्टर एसके प्रदीप ने कहा कि दानापुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर सप्ताह में कम से कम दो दिन टिकट चेकिंग की जाती है. यह किसी भी दिन हो सकती है.
यात्री टिकट लेकर ही सुरक्षित यात्रा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें