बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की दोपहर को अचानक उस समय अफरातफरी मच गयी जब लगभग आधा दर्जन टीटीइ ने बेटिकट यात्रियों को दबोचना शुरू किया. जिसे जिधर मौका मिल रहा था उधर से ही भाग लेने में भलाई समझ रहे थे. हालांकि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में इस प्रकार का नजारा कम ही देखा जाता है. इसका प्रमुख कारण है बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर टिकट चेकिंग की व्यवस्था नहीं होना.
साल-छह महीने में एकाध बार ही टिकट चेकिंग किया जाता है. इस कारण पहले तो लोगों को पकड़े जाने का एहसास नहीं हो रहा था, लेकिन जब टीटीइ ने फटकार लगायी तो बेटिकट यात्रियों की सारी हेकड़ी हवा हो गयी. लगभग 10-12 बेटिकट यात्रियों को दबोच कर टीटीइ द्वारा तेजी से टिकट काउंटर कक्ष के पूर्वी दरवाजे से भीतर पहुंचा दिया गया.
इधर, दो अन्य टीटीइ कई अन्य यात्रियों से भी टिकट मांगते देखे गये. कुछ ही मिनटों में स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म नंबर एक पर से लोग गायब हो गये. कई बेटिकट यात्री जल्दी से टिकट काउंटर में लगी कतार में जा खड़े हुए, तो कई यात्री ट्रेन छोड़ कर परिसर से बाहर भाग खड़े हुए. उस समय प्लेटफार्म संख्या एक पर दानापुर-राजगीर पैसेंजर आयी थी, जबकि प्लेटफार्म संख्या दो पर पहले से ही राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर खड़ी थी.