बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में सतीश प्रसाद अधिवक्ता के माध्यम से अधिवक्ता शशिभूषण कुमार ने परिवाद संख्या 620सी/2016 के तहत मुकदमा दायर किया है. दायर परिवाद में नालंदा गोपनीय शाखा आरक्षी अधीक्षक कार्यालय व लहेरी थाने के एसआइ आलोक कुमार व रंजीत कुमार को आरोपित बनाया गया है.
परिवाद के अनुसार, शुक्रवार 17 जून को डेढ़ बजे दिन में न्यायालय कार्य के बाद अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे. हॉस्पिटल मोड़ चौराहा पर पहुंचते ही आरोपित एसआइ ने बाइक रोकवा कर गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. कहा कि हेलमेट लगा कर क्यों नहीं गाड़ी ड्राइव करता है. घायल अधिवक्ता ने तत्काल अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराया.