घायल लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया
Advertisement
सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव का है मामला
घायल लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरामा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया पद के हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुवार को गांव की महिलाओं के साथ मारपीट की घटना में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरामा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया पद के हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुवार को गांव की महिलाओं के साथ मारपीट की घटना में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यहां दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक प्राथमिकी लखरामा गांव की ललिता देवी ने दर्ज करायी है, जिसमें 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें जेवर लूटने व बदसलूकी का आरोप लगाया गया है,
जबकि दूसरी प्राथमिकी जेल ठेेकेदार सुरेंद्र यादव की पत्नी सुनीला देवी ने दर्ज करायी है, जिसमें तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि जेल ठेकेदार सुरेंद्र यादव की पत्नी सुनीला देवी राणा बिगहा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी.
चुनाव हारने से उसके समर्थक काफी नाराज हुए और गांव के ही एक परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था. इस मारपीट में एक ही परिवार की पांच महिलाएं समेत सात लोग जख्मी हो गये थे. घायल ब्रह्मदेव यादव, उनकी पत्नी ललिता देवी, भावज सन्नू कुमारी, कंचन देवी, कुसुम देवी, भतीजी पूजा देवी और भाई अवध प्रसाद का इलाज सदर अस्पताल में किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement