13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

हिलसा के पटेल नगर स्थित पोस्ट ऑफिस गली से पुलिस ने बरामद की अवैध शराब घर व कार में छिपा कर रखी गयी थी शराब बिहारशरीफ : हिलसा के पटेल नगर स्थित पोस्ट ऑफिस गली से पुलिस ने छापेमारी कर घर तथा मारुति कार में छिपा कर रखी गयी छह कार्टून यानी करीब 54 लीटर […]

हिलसा के पटेल नगर स्थित पोस्ट ऑफिस गली से पुलिस ने बरामद की अवैध शराब

घर व कार में छिपा कर रखी गयी थी शराब
बिहारशरीफ : हिलसा के पटेल नगर स्थित पोस्ट ऑफिस गली से पुलिस ने छापेमारी कर घर तथा मारुति कार में छिपा कर रखी गयी छह कार्टून यानी करीब 54 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है. पटेल नगर मोहल्ला निवासी रॉबिन कुमार के घर की छत पर छिपा कर 200 एमएल की 30 बोतल रखी मिली है, जिसे बेचा जाना था. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को बुधवार की रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी कि पटेल नगर मोहल्ले के रॉबिन कुमार के घर में अवैध देशी शराब बिक्री करने के उद्देश्य से छिपा कर रखी गयी है.
गुप्त सूचना के आधार पर हिलसा के थानाध्यक्ष आरके झा द्वारा एक टीम बना कर रॉबिन कुमार के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में रॉबिन कुमार के घर की छत के ऊपर छिपा कर रखी हुई 200 एमएल की 30 बोतल अवैध देशी शराब बरामद करते हुए रॉबिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार रॉबिन से पूछताछ के क्रम में उसके घर के बाहर खाली स्थान पर खड़ी मारुति कार बीआर 01 एक्स/5822 से पांच कार्टून देशी शराब 200 एमएल की 240 बोतल बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि रॉबिन कुमार 07 अप्रैल, 2016 को हिलसा थाने में कांड संख्या 177/16 भादवि की धारा 273 एवं 47ए उत्पाद अधिनियम का फरार अभियुक्त भी है. नये मामले में रॉबिन कुमार के खिलाफ हिलसा थाने में बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम-2016 के तहत धारा 47 (ए) के तहत कांड संख्या 300/16 दिनांक 15 जून, 2016 दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा किये गये इस उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रत्येक को एक हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें