बालू स्टॉक करने वालों की अब खैर नहीं
Advertisement
बालू माफियाओं पर कसा जायेगा शिकंजा
बालू स्टॉक करने वालों की अब खैर नहीं खनन विभाग करेगा जुर्माना बालू स्टॉक कर बेचना गैरकानूनी बिहारशरीफ : बालू स्टॉक करने वालों की अब खैर नहीं. वैसे लोगों पर खनन विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही जुर्माना भी किया जायेगा. नदी घाट से बालू लाकर जहां तक स्टॉक कर कारोबार करनेवालों से […]
खनन विभाग करेगा जुर्माना
बालू स्टॉक कर बेचना गैरकानूनी
बिहारशरीफ : बालू स्टॉक करने वालों की अब खैर नहीं. वैसे लोगों पर खनन विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही जुर्माना भी किया जायेगा. नदी घाट से बालू लाकर जहां तक स्टॉक कर कारोबार करनेवालों से जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया है. खनन विभाग द्वारा वैसे लोगों को नोटिस भी भेजा जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा तय की जायेगी. जिला प्रभारी खनन पदाधिकारी शैलेंद्रनाथ ने बताया कि बालू स्टॉक कर बेचना गैरकानूनी है. वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. बरसात आने के पहले कुछ लोगों द्वारा बालू का स्टॉक कर ली जाती है.
नदी में आने के आने बाद बालू का उठाव बंद होने पर स्टॉकटिस्ट द्वारा मनमानी कीमत पर बेचा जाता है, जिससे विभाग को भारी नुकसान होता है. जिले के कई नदी घाटों से उठाव का काम हो रहा है. नदी में पानी से आने से एक से दो माह तक उठाव का काम करीब प्रभावित हो जाता है. ऐसे निर्माण कार्य करने वालेां को स्टॉकटिस्ट के यहां से बालू की खरीदारी करनी पड़ती है.
बरसात से पूर्व बालू जमा कर लेेते हैं : नये प्रावधान से बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने में विभाग को सफलता मिल सकती है. बरसात आने के पहले भारी संख्या में कारोबारी बालू को जमा कर लेेते हैं. इसके बाद महंगी कीमत पर उसे बेचते हैं. कुछ लोग तो सड़क के किनारे, तो कुछ लोग परती जमीन पर बालू का ढेेर जमा कर लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement