23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो डॉक्टरों समेत नौ कर्मियों पर कार्रवाई, वेतन कटे

सिविल सर्जन ने हिलसा अनुमंडलीय समेत तीन अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के दो डॉक्टर ड्यूटी से मिले गायब गायब कर्मियों से किया गया जवाब-तलब बिहारशरीफ : जिले के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सिविल सर्जन ने ठोस पहल की है. बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने […]

सिविल सर्जन ने हिलसा अनुमंडलीय समेत तीन अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के दो डॉक्टर ड्यूटी से मिले गायब
गायब कर्मियों से किया गया जवाब-तलब
बिहारशरीफ : जिले के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सिविल सर्जन ने ठोस पहल की है. बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों व कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने शनिवार को जिले के हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल समेत तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो डॉक्टर समेत नौ कर्मियों को बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाया. सीएस डा. सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों के अनुपस्थित अवधि के दिन के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही उक्त लोगों से जवाब-तलब किया है.
सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर पहुंचे सीएस : सिविल सर्जन डा. सिंह ने हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर किया. इस दौरान डा. अनिल कुमार भारती व दंत चिकित्सक डा. शैलेन्द्र कुमार बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाये. सिविल सर्जन ने बताया कि इसी प्रकार एक्सरे तकनीशियन अशोक कुमार,नेत्र सहायक सत्येन्द्र कुमार, यक्ष्मा सहायक रवींद्र कुमार , आदेशपाल सुमन सिंह व माली बैधनाथ प्रसाद भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये.
सीएस डा. सिंह ने बताया कि हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पारा मेडिकल स्टॉफ अवधेश प्रसाद व रामरूप प्रसाद बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित थे. सिविल सर्जन डा. सिंह ने इस मामले को अति गंभीरता से लेते हुए उक्त सभी अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब-तलब किया.
साथ ही उक्त लोगों के अनुपस्थित अवधि के दिन के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि चिकित्सकों व कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराएं. लापरवाह लोगों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने व ड्यूटी में लापरवाही हरगिज बरदाश्त नहीं की जायेगी.
थरथरी पीएचसी का भी किया निरीक्षण : सिविल सर्जन डा. सिंह ने थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक व कर्मी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात पाये गये. इधर चकित्सकों पर हुई कार्रवाई से डॉक्टरों व कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें