22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित के साथ पूर्व में हुआ था झगड़ा

बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड की कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी शुक्रवार को अपने पति इंद्रजीत सिंह के साथ हरनौत बाजार आयी थी. इंद्रजीत सिंह को बाइक चलाना नहीं आता है. इसलिए मुखिया पूनम देवी को उनका भतीजा बाइक पर बिठा कर लाया था, जबकि इंद्रजीत सिंह को गांव के ही एक युवक ने […]

बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड की कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी शुक्रवार को अपने पति इंद्रजीत सिंह के साथ हरनौत बाजार आयी थी. इंद्रजीत सिंह को बाइक चलाना नहीं आता है. इसलिए मुखिया पूनम देवी को उनका भतीजा बाइक पर बिठा कर लाया था, जबकि इंद्रजीत सिंह को गांव के ही एक युवक ने बाइक पर बैठा कर हरनौत बाजार लाया था. बता दें कि आरोपित के साथ मुखियापति का पूर्व में भी झगड़ा हुआ था. इधर, हरनौत बाजार से घर हसनपुर लौटते वक्त मुखिया पूनम की बाइक आगे-आगे चल रही थी, जबकि उनके पति इंद्रजीत सिंह की बाइक पीछे से आ रही थी. एनएच 30 ए पर बहादुरपुर के पास जैसे ही मुखिया की बाइक पहुंची कि तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने बाइक रोकी.
बाइक चला रहे युवक को धक्का देकर गिरा दिया और मुखिया पूनम देवी को तीन गोली दाग कर फरार हो गये. यह सब नजारा पीछे से आ रही बाइक पर बैठे मुखियापति इंद्रजीत सिंह दूर से देख रहे थे. गोली की आवाज सुन कर मुखियापति डर के मारे बाइक घुमा कर हरनौत बाजार लौट गये और पुलिस को घटना की फोन पर सूचना दी. मुखिया पूनम की बाइक चला रहे युवक इस घटना से पूरी तरह हक्का-बक्का है. कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
संभावित आरोपित के घर पहुंची पुलिस : घटना के बाद संभावित आरोपित और पंचायत चुनाव में कोलावां पंचायत के मुखिया पद के लिए दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी के घर महमुदपुर बलवा गांव में पुलिस आठ वाहनों से पहुंची. वहीं संभावित आरोपित के घर में ताला लटका देख पुलिस बैरंग लौट आयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें