बिहारशरीफ : नालंदा सर्किल के 41 डाकघरों में से 33 को सीबीएस सिस्टम से जोड़ा जा चुका है. इन सभी डाकघरों को सीबीएस प्लेटफार्म पर लाने के उपलक्ष्य में गुरुवार को प्रधान डाकघर के डाककर्मियों की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि 41 डाकघरों में 33 को सीबीएस से जोड़ा गया है.
छह डाकघर सीबीएस सिस्टम के लिए फीट नहीं है. वहां जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. सीबीएस से जोड़ने के लिए अब पोस्ट ऑफिस बचे हैं. गुरुवार को हुई बैठक में बेहतर कार्य करने के लिए सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर कुमार अभिषेक को विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया. निदेशक डाक सेवा अदनान अहमद द्वारा जारी इस प्रशंसा पत्र को डाक अधीक्षक ने दिया. डाक अधीक्षक ने बताया कि बाकी बचे डाकघरों में दो और डाकघरों को शीघ्र ही सीबीएस से जोड़ दिया जायेगा.