इंवेस्टिगेटिंग किट व ब्रीथ एनलाइजर मशीन से लैस हुई पुलिस
Advertisement
नालंदा पुलिस अब हाइटेक तरीके से करेगी कांडों का अनुसंधान
इंवेस्टिगेटिंग किट व ब्रीथ एनलाइजर मशीन से लैस हुई पुलिस जिले के पांच थानों को मिली ब्रीथ एनलाइजर मशीन व दो को मिला इंवेस्टिगेटिंग किट बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस अब मॉडर्न पुलिस की राह पर है. वह अब इंवेस्टिगेशन किट व ब्रीथ एनलाइजर मशीन से लैस हो गयी है. इंवेस्टिगेटिंग किट से जहां कांडों के […]
जिले के पांच थानों को मिली ब्रीथ एनलाइजर मशीन व दो को मिला इंवेस्टिगेटिंग किट
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस अब मॉडर्न पुलिस की राह पर है. वह अब इंवेस्टिगेशन किट व ब्रीथ एनलाइजर मशीन से लैस हो गयी है. इंवेस्टिगेटिंग किट से जहां कांडों के वैज्ञानिक अनुसंधान करने में पुलिस को मदद मिलेगी. वहीं ब्रीथ एनलाइजर मशीन से शराबियों पर लगाम लगाया जायेगा. स्थानीय बिहार थाना में मंगलवार को विभिन्न थानों को इंवेस्टिगेटिंग मशीन व ब्रीथ एनलाइजर मशीन दी गयी.
जिन थानों को ब्रीथ एनलाइजर मशीन दिया गया है उनमें बिहार थाना, लहेरी थाना, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, हिलसा थाना व राजगीर थाना शामिल हैं. जिला को दो इंवेस्टिगेटिंग किट मिला है. इनमें एक किट बिहार थाना को दिया गया है, जबकि दूसरा पुलिस केंद्र में रखा जायेगा. पुलिस केंद्र में रखे इंवेस्टिगेशन किअ को जरूरत पड़ने पर विभिन्न थानों को उपलब्ध कराया जायेगा.
कांडों के निबटाने में किट का अहम रोल : किसी भी कांड के उद्भेदन में साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन का अहम रोल है.
इस बात को ध्यान में रख कर पुलिस को यह किट उपलब्ध करा कर उसे हाइटेक किया जा रहा है. पुलिस मॉर्डनाइजेशन स्कीम के तहत जिले के थानों को इंवेस्टिगेटिंग किट के साथ ही ब्रीथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध करायी जा रही है.
सदस्यों को सुरक्षित रखने में मिलेगी मदद : किसी भी घटना की सूचना पर सबसे पहले स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच जाते हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों के सामने फोरेंसिक टीम के पहुंचने तक घटना स्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों को सुरक्षित रखने का कई बार संकट उत्पन्न हो जाता है. इंवेस्टिगेंटिंग किट में घटना स्थल को चारों ओर से घेरने के लिए टेप उपलब्ध है.
स्टैंड की मदद से पुलिस घटना स्थल के चारों ओर टेप लगा कर भीड़ को उसके बाहर रोक सकेगी. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंचने तक घटना स्थल में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने के कारण बेहतर ढंग से साक्ष्य एकत्र किये जा सकेंगे. इन साक्ष्यों की मदद से पुलिस जांच के दौरान काफी मदद मिलेगी.
शराबियों पर नजर रखने में मदद : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद कहीं लोग चोरी-छुपे शराब का सेवन तो नहीं कर रहे हैं. इस पर नजर रखने के लिए पुलिस को ब्रीथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध करायी गयी है. जगह-जगह इस मशीन से जांच की जायेगी और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
इंवेस्टिगेटिंग किट व ब्रीथ एनलाइजर मशीन से लैस हो जाने से नालंदा पुलिस सशक्त हुई है. अब हाइटेक तरीके से कांडों के अनुसंधान में मदद मिलेगी तथा बेहतर ढंग से साक्ष्य उपलब्ध होगा. पुलिस मॉर्डनाइजेशन स्कीम के तहत जिले में दो इंवेस्टिगेटिंग किट व पांच ब्रीथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध कराये गये हैं.
कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, नालंदा
C
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement