13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार पेंशनधारियों ने दिये आधार नंबर

बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों का इन दिनों डाटा तैयार किया जा रहा है. ताकि सभी डाटा को ऑनलाइन करके गलत लोगों को पेंशन लेने से रोका जा सके. जिले में दो लाख 19 हजार पेंशनधारी है. सभी पेंशनधारियों का डाटाबेस एक माह से तैयार किया जा रहा […]

बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों का इन दिनों डाटा तैयार किया जा रहा है. ताकि सभी डाटा को ऑनलाइन करके गलत लोगों को पेंशन लेने से रोका जा सके. जिले में दो लाख 19 हजार पेंशनधारी है. सभी पेंशनधारियों का डाटाबेस एक माह से तैयार किया जा रहा है. अभी तक एक लाख 41 हजार पेंशनधारियो का ही डाटा तैयार हो सका है. जबकि 80 हजार लाभुकों का डाटा बनने का कार्य अधूरा है. वैसे लाभुकों नेे अब तक आधार नंबर व बैंक खाता समेत आवश्यक कागज जमा नहीं की गयी.

छह जून तक कागज जमा नहीं करनेवालों को नुकसान : अब तक कागज जमा नहीं करने वाले लाभुकों को छह जून तक का समय दिया गया है. उक्त अवधि तक आधार नंबर, बैंंक खाता संख्या व अन्य कागज जमा नहीं करने वाले लाभुकों को पेंशन मिलना स्वत: बंद हो जायेगी.
पंचायत सचिव के यहां जमा कराएं कागजात : सामाजिक सुरक्षा का पेंशन लेने वाले लाभुकों को विभाग द्वारा सूचना दिया गया है कि नियमों का पालन करते हुए आधार कार्ड,बैंक खाता संबंधित पंचायत के सचिव के पास जमा कराये, नहीं तो पेंशन के रुपये मिलने पर ग्रहण लग सकता है. वैसे लाभुक जो नि:शक्त है और अभी तक खाता नहीं खुला है वे माता-पिता के खाता खुलवा कर छाया प्रति जमा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें