13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से लैस होगा बाबा अभयनाथ मंदिर

सांसद देंगे एंबुलेंस, विधायक बनायेंगे पैदल सड़क प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय हिलसा : स्थानीय बाबा अभयनाथ धाम (बुढ़वा महादेव मंदिर) अब सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. इसके साथ ही अन्य प्रकार की जन सुविधाओं को भी विकसित किया जायेगा. रविवार की देर शाम प्रबंध समिति की हुई बैठक में उक्त […]

सांसद देंगे एंबुलेंस, विधायक बनायेंगे पैदल सड़क

प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
हिलसा : स्थानीय बाबा अभयनाथ धाम (बुढ़वा महादेव मंदिर) अब सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. इसके साथ ही अन्य प्रकार की जन सुविधाओं को भी विकसित किया जायेगा. रविवार की देर शाम प्रबंध समिति की हुई बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया. प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सह हिलसा के विधायक अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में धाम से जुड़े आय-व्यय की समीक्षा की गयी. इसके लिये समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया. इसी प्रकार अधूरे कार्यों को पूरा करने तथा दान की राशि संग्रह करने के साथ आधारभूत संरचना के लिये सचिव कमल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में ग्यारह सदस्यीय उपसमिति बनाया गया. बैठक में धाम से जुड़े अन्य गतिविधियों को संचालित करने एवं इसके उद्देश्यों को पूरा करने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुये सांसद श्री कुमार ने कहा कि बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम का निर्माण गरीबो, पीडि़तों एवं असहाय जनों की सेवा के उद्देश्य से किया गया है. धाम के इन्हीं उद्देश्यों से प्रभावित होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यहां के मुख्य संरक्षक बनने की स्वीकृति प्रदान किया गया है. उन्होंने सभी सदस्यों से जन सेवा से जुड़े कार्यों में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील किया.
इसी क्रम में उन्होंने अपने सांसद विकास निधि से एक एंबुलेंस देने की भी घोषणा किया. बैठक को संबोधित करते हुये विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पूजा नहीं है. धाम के चारो ओर तरफ पैदल सड़क का निर्माण विधायक फंड से करवाया जायेगा.
इसी प्रकार धाम के आंतरिक संरचना को और मजबूती प्रदान करने के कार्यों को तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से धाम परिसर को सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित किया जायेगा तथा अन्य कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर कराया जायेगा. बैठक में धाम के उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, सचिव कमल किशोर प्रसाद, उप सचिव संयोगानंद पाठक, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, ब्रजलाला प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा, भरत शर्मा, रामाशीष सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद, मनीष चौधरी, राजवल्लव पासवान, अजय शंकर, रवींद्र चौधरी, नवल यादव, ईं. शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें