7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा यूनिवर्सिटी के पास बनेगा हवाई अड्डा

इसके निर्माण पर खर्च होगी 13 करोड़ से अधिक की राशि हवाई अड्डा का रनवे होगा 4500 फुट भवन निर्माण विभाग ने मुख्यालय को प्राक्कलन बना कर भेजा बिहारशरीफ : नालंदा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव पर अब तक जारी ऊहापोह की स्थिति अब खत्म हो गयी है. नालंदा यूनिवर्सिटी के […]

इसके निर्माण पर खर्च होगी 13 करोड़ से अधिक की राशि

हवाई अड्डा का रनवे होगा 4500 फुट
भवन निर्माण विभाग ने मुख्यालय को प्राक्कलन बना कर भेजा
बिहारशरीफ : नालंदा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव पर अब तक जारी ऊहापोह की स्थिति अब खत्म हो गयी है. नालंदा यूनिवर्सिटी के पास ही अब इसका निर्माण किया जायेगा. भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को हवाई अड्डे के निर्माण का प्राक्कलन बना कर मुख्यालय को भेजा है.
राजगीर के पिलखी गांव स्थित बन रहे नालंदा यूनिवर्सिटी के बाउंड्री वाल के समीप ही होगा. भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार प्राक्कलन के अनुसार हवाई अड्डा का रनवे 4500 फुट का होगा. बाउंड्री वाल, रनवे व लौंज का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण पर करीब 13 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जायेगाी. हवाई अड्डा बाउंड्री वॉल की लंबाई करीब 6250 फुट होगी. इसमें 28़45 फुट का लौंज होगा. इसमें दो रूम होंगे. एक सिक्यूरिटी रूम, ड्रेसिंग रूम व शौचालय होंगे. हवाई अड्डा निर्माण के लिए 1500 एकड़ जमीन की व्यवस्था की गयी है.
विदेश मंत्री ने हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की थी :
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 20 सितंबर, 2014 को नालंदा यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक सत्र के औपचारिक उद्घाटन के अवसर पर राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि नालंदा यूनिवर्सिटी के बन जाने के बाद यहां देशी-विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला बढ़ जायेगा. हवाई अड्डा बनने से यहां आनेवाले पर्यटकों को सुविधा होगी. अभी राजगीर आने के लिए पर्यटकों को पहले हवाई मार्ग से आना पड़ता है
और फिर वहां से सड़क मार्ग से राजगीर आना पड़ता है. नालंदा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा होने पर नालंदा को अंतरराष्ट्रीय जगत से जुड़ने का अवसर मिलेगा. नालंदा विश्वविद्यालय के आस-पास कई ऐसे तीर्थ स्थल हैं, जहां घूमने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. राजगीर के अलावा, नालंदा खंडहर, पावापुरी जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल हैं. हवाई अड्डा का निर्माण हो जाने से इन स्थलों का भ्रमण करने के लिए आनेवाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
नालंदा यूनिवर्सिटी के पास ही हवाई अड्डा का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण की जिम्मेवारी भवन निर्माण विभाग को दे दी गयी है. भवन निर्माण विभाग ने हवाई अड्डा के निर्माण का प्राक्कलन बना कर मुख्यालय के पास मंगलवार को भेज दिया है. यूनिवर्सिटी के पास ही फिल्म सिटी, आइटी सिटी व स्टेडियम का भी निर्माण किया जायेगा. इसके कारण यहां देश-विदेश के पर्यटकों की बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए इस हवाई अड्डे के निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही थी. हवाई अड्डा के निर्माण होने के बाद इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा एवं रोजी-रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.
डाॅ त्याग राजन एसएम, डीएम, नालंदा
बननेवाले हवाई अड्डे पर एक नजर
हवाई अड्डे का कुल एरिया होगा करीब 1500 एकड़
4500 फुट का होगा रनवे
निर्माण पर खर्च होंगे 13.20 करोड़
28़ 45 फुट का होगा लाैंज
6250 फुट का होगा बाउंड्री वाल
लौंज में होंगे दो रूम, एक सिक्यूरिटी रूम व दूसरा होगा ड्रेसिंग रूम
c

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें