किशोरी के साथ दुष्कर्म की हुई घटना के विरोध में सड़क पर उतरे माले कार्यकर्ता
Advertisement
आरोपितों की गिरफ्तारी को ले माले ने थाने के समक्ष किया प्रदर्शन
किशोरी के साथ दुष्कर्म की हुई घटना के विरोध में सड़क पर उतरे माले कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान घरों में दुबके रहे दरियापुर के ग्रामीण बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की हुई घटना के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने थाने के समक्ष प्रदर्शन […]
प्रदर्शन के दौरान घरों में दुबके रहे दरियापुर के ग्रामीण
बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की हुई घटना के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने थाने के समक्ष प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ताओं ने दरियापुर गांव से इस घटना के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च मानपुर थाने के पास आकर सभा में तब्दील हो गया. विरोध मार्च में शामिल लोग इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के अलावा उन्हें स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने,
पीड़ित परिवार को सुरक्षा की गारंटी देने, इलाके में हो रहे अपराध की रोकथाम करने व आंदोलन कर रहे लोगों पर से मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे थे. विरोध मार्च में शामिल माले कार्यकर्ताओं ने मानपुर के थानाध्यक्ष को एक मांग पत्र भी सौंपा. इस प्रदर्शन व विरोध मार्च में पीड़िता की मां सहित गांव के दर्जनों लोग शामिल हुए.
प्रदर्शन का नेतृत्व माले के जिला कमेटी सदस्य पाल बिहारी लाल, रामदास अकेला, सुनील कुमार, खेमस नेता रामप्रीत केवट, देवेंंद्र पासवान, मुन्ना राम आदि ने किया.
विरोध मार्च के बाद आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सत्ता की राजनीति में दबंगों का ही प्रभुत्व है. इसमें वे जात-पांत व पैसे का इस्तेमाल करते हैं. माले कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ लोगों से गोलबंद हाेने व उनके खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया. माले के इस प्रदर्शन के दौरान दरियापुर गांव में सन्नाटा पसरा रहा. गांव के लोग पुलिस के डर से घरों में दुबके रहे. गांव के लोग दरवाजे, खिड़कियों से झांक कर पुलिस के खिलाफ हो रहे विरोध मार्च व प्रदर्शन का नजारा देखते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement