ग्रामीण विकास विभाग ने दी सहमति
Advertisement
नालंदा मॉडल चेक डैम को सूबे में अपनाया जायेगा
ग्रामीण विकास विभाग ने दी सहमति संरक्षण के लिए हो रहा काम बिहारशरीफ : नालंदा मॉडल चेक डैम को पूरे सूबे में अपनाया जायेगा. इसकी सहमति ग्रामीण विकास विभाग द्वारा देने की पहल की जा रही हैं. सूखाड़ से राहत दिये जाने के लिए जिले में जल संरक्षण तहत चेक डैम बनाया जा रहा है. […]
संरक्षण के लिए हो रहा काम
बिहारशरीफ : नालंदा मॉडल चेक डैम को पूरे सूबे में अपनाया जायेगा. इसकी सहमति ग्रामीण विकास विभाग द्वारा देने की पहल की जा रही हैं. सूखाड़ से राहत दिये जाने के लिए जिले में जल संरक्षण तहत चेक डैम बनाया जा रहा है. जल संरक्षण के लिए डीडीसी कुंदन कुमार के द्वारा योजना का नाम चेक डैम दिया गया है. थी.डीडीसी के आदेश पर ग्रामीण विकास अभिकरण के सहायक इंजीनियर विनोद कुमार सिन्हा के द्वारा चेक डैम का प्राक्कलन तैयार किया गया था.
प्राक्कलन को डीडीसी के द्वारा बारीकी से स्टडी करने के बाद येाजना की सहमति दी गयी हैं विगत तीन माह से कार्य को धरातल पर उतारा जा रहा है. जिले के सोलह स्थानों पर चेक डैम पर तेजी से काम चल रहा हैं. चेक डैम बनने की सूचना विभाग को मिलने के बाद विभाग ने सूबे में जल संरक्षण के लिए चेक डैम बनाने का निर्णय लिया गया है. नालंंदा मॉडल को अपनाने की सहमति तो मिली है पर इसकी विधिवत सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुुआ है.
मिशन मोड में हो रहा काम:
जिले में जल संरक्षण के लिए चेक डैम पर मिशन मोड में काम हो रहा है. योजना बहुउपयोगी होने के साथ ही यह तरह से फायदेमंद हैं. डीडीसी कंदन कुमार बताते है कि हल्की बारिश में जिले की नदियों में जहां उफान आने से फसलों को नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं नदी के पानी ठहराव नहीं होने से सुखाड़ का सामना लोगों को उठाना पड़ता है. नदी आहरों व नहरों के सुख जाने से फसल भी नष्ट हो जाती है. वही जमीनी जल स्तर भी नीचे चला जाता है.
मनरेगा से जिले में चेक डैम बनाये जा रहे हैं. मनरेगा से काम होने से मजदूरों को काम मिल जायेगा वहीं योजना के रुपये का इस्तेमाल नेक काम में होने की बात प्रशासन द्वारा कहीं जा रही है. इस योजना से मजदूरों को भी सहजता से काम मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement