बिहारशरीफ : आगामी 29 मई से जिले के छह लाख बच्चों को पोलियो बीमारी से बचाव के लिए पोलियोरोधी खुराक पिलायी जाएगी.यह अभियान जिलेभर में पांच दिनों तक सघन रूप से चलाया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए पीएचसी स्तर पर टीका कर्मियों, सेविकाओं,आशा,सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
डब्लूएचओ के अरविंद पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान शून्य से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलायी जायेगी. घर से लेकर खेत खलिहानों तक बच्चों को खुराक पिलाने की व्यवस्था की गयी है. ताकि लक्ष्य के अनुरूप बच्चों को खुराक पिलायी जा सके. विभाग की योजना है कि खुराक पीने से एक भी बच्चा वंचित नहीं रह पाये. अभियान की प्रतिदिन निगरानी अधिकारियों द्वारा की जायेगी.