चंडी : मतदान खत्म होने के ठीक पहले एक प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के द्वारा डाले गये वोट पर आपत्ति को लेकर माधोपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर के बूथ संख्या 41 और 42 पर जम कर बवाल हुआ. दोनों प्रत्याशी के समर्थक जम कर हंगामा करने लगे.
लगभग एक घंटे तक बवाल बचा रहा. पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही राजगीर एसडीपीओ हिलसा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती,एसडीओ अजीत कुमार सिंह, मोबाइल टाइगर की टीम दंगा नियंत्रण वाहन बूथ पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर जम कर लाठियां भांजी. बाद में पुलिस के सख्त पहरे में वैलेट बॉक्स को सील कर वज्रगृह की ओर रवाना कर दिया गया है. इस मामले को लेकर दोनों गुटों में तनाव बना हुआ है. यहां पहले भी आपसी रंजिश में हत्याएं हो चुकी है.