बिहारशरीफ/ हरनौत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि पर शनिवार को पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा पहुंचे. मुख्यमंत्री का काफिला सुबह करीब 10 बजे पहुंचा. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और वैद्य रामलखन सिंह वाटिका में गये.
वाटिका में स्थित मंजू देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उनकी आंखें छलक आयीं. वाटिका में ही स्थित अपने पिता वैद्य रामलखन सिंह व माता की प्रतिमा पर भी सीएम ने माल्यार्पण किया. 15-20 मिनट के बाद वे पटना चले गये. सीएम के साथ उनके भाई सतीश कुमार,पुत्र निशांत कुमार, सांसद आरसीपी सिंह, स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह, अस्थावां के विधायक डाॅ जितेंद्र कुमार, एमएलसी ललन शर्राफ, संजय सिंह,
बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव इ. सुनील कुमार, राज्य खाद्य निगम के अध्यक्ष डाॅ विपीन कुमार यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत कुमार सेन, जदयू नेता सन्नी कुमार, पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल, नालंदा के डीएम डॉ त्यागराजन, एसपी कुमार आशीष, जदयू जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद सिंह, नगरअध्यक्ष महमूद बक्खो, मनोज कुमार तांती, जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कांत सिंहा, जदयू के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.