21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के लिए छह लेयरों में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

पांच संवेदनशील, 85 अति संवेदनशील व 03 नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित भय फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई थरथरी : थरथरी प्रखंड में दो मई को तृतीय चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हे. चुनाव के दौरान मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए 6 लेयर में सुरक्षा […]

पांच संवेदनशील, 85 अति संवेदनशील व 03 नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित
भय फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
थरथरी : थरथरी प्रखंड में दो मई को तृतीय चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हे. चुनाव के दौरान मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए 6 लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि अगर किसी भी बूथ पर मतदाताओं को परेशानी होती है तो दस मिनट के अंदर 6 लेयर के पदाधिकारी बूथ पर पहुंच कर होने वाली परेशानी को हल करेंगे. अगर कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका कर वोट लेने की मंशा बनाये हुए हैं तो प्रशासन उनकी मंशा पर पानी फेरने की मुकम्मल व्यवस्था की हुई है. मतदाताओं को डराने धमकाने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है.
वैसे लोगों को तुरंत ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. हालांकि तृतीय चरण के चुनाव में थरथरी प्रखंड क्षेत्र के 15 संवेदनशील, 85 अति संवेदनशील एवं 03 नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जायेगा. इसके लिए भी प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है.
मृत व गायब मतदाताओं ने भी डाला वोट: शेखपुरा. जिले में प्रथम चरण में संपन्न मतदान में बड़ी संख्या में मृत और गायब मतदाताओं ने मतदान किया है. बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण में 24 अप्रैल को मतदान हुआ था.
प्रखंड के सामस बुजुर्ग की मुखिया प्रत्याशी ने घोस्ट वोटर के बारे में शिकायत दर्ज करायी है. राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ इस संबंध में जिला प्रशासन और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी ने आरोप लगाया है कि सामस बुजुर्ग के बूथ संख्या 114 अंबेडकर भवन में मतपत्र का खुल कर दुरुपयोग किया गया.
यहां पूरे प्रखंड में सबसे ज्यादा आठ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस मतदान केंद्र पर 373 मदताता में से 307 ने मतदान किया. बिना किसी परिचय पत्र तथा समुचित पहचान के मतदान किये गये. मतदान के लिए अंदर जाने वालों की अंगुली पर अमित स्याही भी नहीं लगायी जा रही थी, जिससे एक व्यक्ति ही बार-बार वोट डालने जा रहे थे. प्रत्याशी ने इस मतदान केंद्र का मतदान रद्द कर पुन: मतदान की भी मांग की है.
मुखिया प्रत्याशी ने अपने शिकायत के समर्थन में मृत व्यक्ति का नाम भी अंकित किया है और उनके द्वारा वोट डालने का भी दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मत डालने वाले छोटन मांझी,दयमंती देवी,बालेश्वर पासवान,रजा पासवान,अशरफी देवी ,रेखा देवी, टुन्नी मंडल, प्रमोद कुमार, अदिती देवी, रामसूरत रविदास, चंचल रविदास आदि की मृत्यु हो गयी.
जबकि संतोष कुमार,विजय दास,देवशरण दास,महेश दास आदि बाहर नौकरी करते हैं. इस मामले में संपर्क करने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है,परंतु ऐसी बात सामने आने पर उसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें