थरथरी (नालंदा) : हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग पर नोनाई पुल पर बस-टेंपो की टक्कर में पांच लोग जख्मी हो गये. वहीं घंटों हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग जाम रहा. गुरुवार को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग पर नोनाई पुल काफी संकीर्ण के साथ-साथ पुल के दोनों तरफ के रेलिंग टूटी होने के कारण आये दिन दुर्घटना घटती रहती है. फिर भी विभागीय पदाधिकारी अनदेखी कर रहे हैं. बताया जाता है कि गुरुवार को हिलसा की ओर से नाइट किंग बस आ रही थी और थरथरी की ओर से टेंपो हिलसा की ओर जा रही थी. दोनों गाड़ी काफी तेज रहने के कारण दोनों नोनाई पुल पर ही टक्कर हो गयी.
हालांकि अगर नोनाई पुल पर से नीचे गिरी होती तो बड़ी संख्या में हादसा होने की संभावना थी. कयोंकि पांच फीट तक बस टेंपाे को घसीट कर ले गया था. हालांकि इस दुर्घटना में उमेश शर्मा हिलसा योगीपुर, रामपरी देवी 32वर्षीय वृजपुर, मुन्नु पासवान वृजपुर, अजीत कुमार, एवं विशाल कुमार टेेंपु चालक सहित पांच जख्मी हो गये. जिसमें तीन उमेश शर्मा, रामपरी देवी, मुन्नु पासवान को गंभीर हालत देख थरथरी पीएचसी से सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया.
घंटों जाम रहने पर थरथरी एवं हिलसा के पुलिस को पहुंचकर हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के जाम को हटाया.हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना का कारण अधिकांश टेंपु चालक का कम उम्र का होना है, पुलिस वाहन जांच के दौरान अनदेखी करना दुर्घटना का कारण है.